Jolly LLB 3 एक नहीं, दो OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें- कब और कहां देख सकेंगे आप?

Jolly LLB 3 OTT Release: फिल्म लवर्स के लिए 'जॉली एलएलबी 3 के मेकर्स ने खुशखबरी दी है. जी हां, फिल्म अब डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म कब और कहा स्ट्रीम होगी.

Jolly LLB 3 OTT Release: फिल्म लवर्स के लिए 'जॉली एलएलबी 3 के मेकर्स ने खुशखबरी दी है. जी हां, फिल्म अब डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म कब और कहा स्ट्रीम होगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
jolly llb 3 going to release in ott platform netflix and jio hotstar know when and where to watch

Jolly LLB 3 Ott Release


Jolly LLB 3 Ott Release: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, मेकर्स ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जी हां, जो दर्शकों इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए थे, अब ओटीटी के इन प्लेटफॉर्म से फिल्म को एन्जॉय कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं 'जॉली एलएलबी 3 ' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

Advertisment

ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज 

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3’ अब सिनेमाघरों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. खबरों के मुताबिक, फिल्म 14 नवंबर 2025 को न केवल एक बल्कि दो प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएंगी. ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए ये एक शानदार मौका होगा.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3’ सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है. ये कोर्टरूम रूम ड्रामा 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म ने भारत में लगभग 115.85 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनिया भर में 162.88 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो, अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

दर्शकों और क्रिटिक्स ने इस फिल्म की शार्प ह्यूमर और कोर्टरूम ड्रामा की जमकर तारीफ की. वहीं, इस बार की कहानी में दो जॉलियों एक मेरठ के वकील जगदीश त्यागी तो दूसर कानपूर के वकील जगदीश्वर मिश्रा की टक्कर देखने को मिलती है, जो आखिर में एक ही मकसद के लिए साथ आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के इस करीबी का हुआ निधन

actor Arshad Warsi akshay kumar Jolly LLB 3
Advertisment