अभिषेक बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के इस करीबी का हुआ निधन

Abhishek Bachchan Post: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, आपको बता कि, एक्टर के एक करीबी का निधन हो गया है, जिस पर अभिषेक ने पोस्ट शेयर कर दुख जताया.

Abhishek Bachchan Post: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, आपको बता कि, एक्टर के एक करीबी का निधन हो गया है, जिस पर अभिषेक ने पोस्ट शेयर कर दुख जताया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Abhishek Bachchan makeup artist Ashok sawant passes away actor share emotional post to him

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan Post: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभिषेक के मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का हाल में निधन हो गया है. जिस पर दुख जताते हुए एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में अशोक सावंत के लिए कुछ बाते लिखी है. चलिए आपको भी बताते हैं एक्टर ने पोस्ट में क्या लिखा है.

Advertisment

अभिषेक ने शेयर किया पोस्ट 

आपको बता दें, अभिषेक और अशोक सावंत ने 27 साल तक एक साथ काम किया है. एक्टर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें दोनों साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अशोक दादा और मैंने करीब 27 साल तक साथ काम किया. उन्होंने मेरी पहली फिल्म से ही मेरा मेकअप किया था. अशोक दादा न सिर्फ मेरी टीम का हिस्सा थे, बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा थे, उनके बड़े भाई दीपका पिछले करीब 50 सालों से मेरे पिता का मेकअप करते आ रहे हैं.' 

अभिषेक ने अशोक सावंत की तबीयत को लेकर आगे लिखा कि, 'पिछले कुछ सालों से अशोक बीमार थे, इसलिए हर वक्त सेट पर नहीं आ पाते थे. लेकिन जब भी मैं शूटिंग करता था, वो एक दिन भी ऐसा नहीं होता था जब उन्होंने मुझसे बात न की हो. अशोक हमेशा यह पक्का करते थे कि उनका असिस्टेंट अभिषेक का मेकअप ठीक से कर रहा है या नहीं.' अभिषेक आगे लिखते है, 'अशोक दादा बहुत ही प्यारे, शांत और मिलनसार इंसान थे. उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी, गले लगाने के लिए हमेशा तैयार और उनके बैग में हमेशा कुछ स्वादिष्ट नमकीन या भाकरवड़ी जरूर होती थी.'

पैर छूकर अभिषेक करते थे फिल्म की शूटिंग 

अभिषेक ने अशोक दादा को याद करते हुए कैप्शन में आगे लिखा, 'पिछली रात हमने उन्हें खो दिया. वो हमेशा पहले इंसान होते थे जिनके पैर छूकर मैं हर नई फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करता था. अब आगे से मुझे आसमान की ओर देखकर यह यकीन करना होगा कि आप ऊपर से मुझे आशीर्वाद दें रहे होंगे. धन्यवाद दादा आपके प्यार, आपकी देखभाल, आपकी गरिमा, आपके हुनर और आपकी मुस्कान के लिए. ये सोचकर ही दिल टूट जाता है कि अब काम पर जाऊंगा और आप मेरे साथ नहीं होंगे. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जहां भी हो, शांति में हों. दोबारा मिलने पर आपके उस प्यारे से ‘बेयर हग’ का इंतजार रहेगा. आत्मा को शांति मिले अशोक सावंत. ओम शांति.' वहीं अभिषेक के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी श्रद्धांजलि दी और दुख जताया.

ये भी पढ़ें: 'मैं तेरा करियर बिगाड़ दूंगा', जब शंकर महादेवन को अमिताभ बच्चन ने दी थी ये धमकी, सिंगर ने शेयर किया किस्सा

Abhishek Bachchan Makeup Artist Abhishek Bachchan Post Abhishek Bacchan
Advertisment