ग्रैमी अवार्ड विजेता गायिका लिजो (Lizzo) ने अपनी मां को क्रिसमस गिफ्ट के रूप में एक लग्जरी कार देकर हैरान कर दिया. लिजो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लिप साझा की जिसमें वह अपनी मां को कार भेंट करती नजर आ रही हैं. 32 वर्षीय गायिका ने वीडियो में कहा, 'मेरी क्रिसमस, मम्मी! अपनी आंखें खोलिए.' गायिका लिजो (Lizzo) की मां ने भावुक होते हुए कहा, 'हे भगवान, शुक्रिया .. आप इन चीजों को टेलीविजन पर देखते हैं और आप कभी भी अपने साथ ऐसा होने की उम्मीद नहीं करते हैं.'
यह भी पढ़ें: फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का नया गाना 'ख्याल रख्या कर' हुआ रिलीज, Video ने मचाई धूम
वीडियो के कैप्शन के रूप में, लिजो ने लिखा, 'मां के लिए क्रिसमस गिफ्ट के रूप में ब्रांड न्यू ऑडी कार लिया है." उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि जब मेरे पिता गुजर गए थे तो मैं कार में बैठकर रोती थी. कोई नौकरी नहीं थे,धन नहीं थी. रहने के लिए जगह नहीं थी, सोचती थी कि एक दिन अपने परिवार के लिए बहुत कुछ कर सकूं.. मैं अपने पिता के लिए ऐसा नहीं कर सकी, इसलिए मैं अब अपनी मां को इन सब चीजों के साथ बिगाड़ रही हूं.' इससे पहले, जनवरी में लिजो ने अपनी मां के लिए एक घर खरीदा था.
Source : IANS