logo-image

साल 2020 में दुनिया को अलविदा कहने वाले म्यूजीशियंस को ग्रैमी ने किया याद

ग्रैमी (Grammy Awards 2021) की तरफ से इस साल उन म्यूजिशियंस को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले साल दुनिया को अलविदा कहा है

Updated on: 15 Mar 2021, 10:36 AM

highlights

  • बियॉन्से अब तक कुल 28 ग्रैमी अपने नाम कर चुकी हैं
  • एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड टेलर स्विफ्ट ने अपने नाम किया है
  • ग्रैमी की तरफ से इस साल उन म्यूजीशियंस को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले साल दुनिया को अलविदा कहा है

 

नई दिल्ली:

इस साल कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) की वजह से ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन मार्च के महीने में हुआ है. इस साल बियॉन्से ने महिला आर्टिस्ट का ग्रैमी (Grammy Awards 2021) अपने नाम किया है. बियॉन्से अब तक कुल 28 ग्रैमी अपने नाम कर चुकी हैं. 28 खिताब अपने नाम करने वालीं बियॉन्से पहली महिला आर्टिस्ट हैं जिन्होंने इतने ग्रैमी अपने नाम किये हैं. वहीं एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड टेलर स्विफ्ट ने अपने नाम किया है. ग्रैमी (Grammy Awards 2021) की तरफ से इस साल उन म्यूजिशियंस को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले साल दुनिया को अलविदा कहा है. इस साल के नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल कलाकारों के नामों का खुलासा करने के अलावा लिटिल रिचर्ड, केनी रॉजर्स, जॉन प्राइन और गेरी मार्सडेन जैसे कलाकारों को भी शामिल किया गया है, जिनका पिछले साल निधन हुआ है. इन कलाकारों के गीतों पर प्रस्तुति देने के माध्यम से इन्हें समारोह में याद किया गया.

यह भी पढ़ें: Grammy Awards 2021 Winners: ये हैं इस साल के ग्रैमी विजेता, देखें पूरी लिस्‍ट

ब्रुनो मार्स और एंडरसन पाक 'लॉन्ग टॉल सैली', 'गुड गोली, मिस मोली' पर परफॉर्म किया. ये लिटिल रिचर्ड के दो बेहद मशहूर गीत हैं. बीते साल मई में बोन कैंसर की वजह से इनकी मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: निक जोनस के साथ Oscar नॉमिनेशंस का ऐलान करेंगी प्रियंका

लियोनेल रिची ने केनी रॉजर्स के गीत 'लेडी' पर परफॉर्म किया. केनी ने बीते साल मार्च में दुनिया को अलविदा कहा है.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, रोहित शेट्टी बोले- वादा तो वादा होता है

ब्रांडी कार्लाइल ने जॉन प्राइन के 'आई रिमेंबर एवरीथिंग' पर परफॉर्म किया, जिनकी अप्रैल में कोविड से सेहत बिगड़ने के चलते मौत हुई थी. जबकि ब्रिटर्नी हावर्ड ने 'कोल्डप्ले' के क्रिस मार्टिन के साथ मिलकर 'यू विल नेवर वॉक एलोन' को गाया, जो गेरी मार्सडेन का एक चर्चित गाना है. गेरी का इस साल जनवरी में निधन हुआ है. इनके अलावा, चार्ली प्राइड, एडी वैन हेलेन, एडम श्लेसिंगर और ऐलिस मार्सालिस जूनियर को भी इस साल ग्रैमी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.