logo-image

Grammy Awards 2021 Winners: ये हैं इस साल के ग्रैमी विजेता, देखें पूरी लिस्‍ट

कोरोना वायरस महामारी की वजह से 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन कुछ देर से हुआ है. ग्रैमी अवॉर्ड 2021 (Grammy Awards 2021) का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला था

Updated on: 15 Mar 2021, 11:53 AM

highlights

  • एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड टेलर स्विफ्ट ने जीता
  • बियॉन्से ने महिला आर्टिस्ट का ग्रैमी अपने नाम किया है
  • बियॉन्से अब तक कुल 28 ग्रैमी अपने नाम कर चुकी हैं

नई दिल्ली:

Grammy Awards 2021: संगीत जगत में ग्रैमी अवॉर्ड को विश्व का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन कुछ देर से हुआ है. ग्रैमी अवॉर्ड 2021 (Grammy Awards 2021) का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला था बाद में इसकी डेट बढ़ा कर मार्च में शिफ्ट कर दी गई थी. इस बार कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया है. दुनियाभर के संगीतकार और गायक इस समारोह का हिस्सा बनते हैं. वहीं इस साल के अवॉर्ड का आयोजन स्टेप्ल्स सेंट में नहीं बल्कि लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. हम आपके लिए लाए हैं ग्रैमी अवॉर्ड 2021 के विजेताओं की लिस्ट.

यह भी पढ़ें: निक जोनस के साथ Oscar नॉमिनेशंस का ऐलान करेंगी प्रियंका

जानिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 (Grammy Awards 2021) विजेताओं की लिस्ट

इस साल एक बार फिर से बियॉन्से ने महिला आर्टिस्ट का ग्रैमी अपने नाम किया है. बियॉन्से अब तक कुल 28 ग्रैमी अपने नाम कर चुकी हैं. आज का खिताब अपने नाम करने के बाद बियॉन्से पहली महिला आर्टिस्ट हैं जिन्होंने इतने ग्रैमी अपने नाम किये हैं.

एलबम ऑफ द ईयर- टेलर स्विफ्ट

बेस्ट कंट्री एलबम अवॉर्ड: वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट अवॉर्ड: मेगन थी स्टेलियन

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम अवॉर्ड: अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम: फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम अवॉर्ड: बुब्बा, केट्रानाडा

बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया: जोकर

सॉन्ग ऑफ द ईयर अवॉर्ड: आई कान्ट ब्रीद, एचईआर, डर्न्सट एमिली II और टियारा थॉमस

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस अवॉर्ड: वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स

बेस्ट रॉक एलबम अवॉर्ड: द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स

यह भी पढ़ें: Godzilla Vs Kong की रिलीज डेट में बड़ा फेरबदल, भारत में इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम: फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल

बेस्ट रैप एलबम: किंग्स डिजिज, नास

बेस्ट जैज वोकलल एलबम: सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज

बेस्ट कंटेम्पररी क्रिस्टियन म्यूजिक एलबम: जीसस इज किंग, कान्ये वेस्ट

बेस्ट कॉमेडी एलबम: ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल: एंड्रयू वाट