Grammy Awards 2022: ग्रैमी में ऑस्कर के 'थप्पड़' की गूंज, नैट बरगत्जे ने पहना हेलमेट

इस बार ऑस्कर के थप्पड़ की गूंज ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2022) तक सुनाई दी. इस साल लास वेगास में ग्रैमी के प्रीमियर समारोह के दौरान पुरस्कार प्रदान करते वक्त नैट बरगत्जे (Nate Bargatze) ने हेल्मेट पहना

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
nate bergetze

ग्रैमी में ऑस्कर के 'थप्पड़' की गूंज, नैट बरगत्जे ने पहना हेलमेट( Photo Credit : फोटो- IANS)

ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2022) म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा अवॉर्ड होता है, हर सिंगर, कंपोजर, लिरिस्ट इस अवॉर्ड को जीतने का सपना देखता है. लेकिन इस बार ऑस्कर के थप्पड़ की गूंज ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2022) तक सुनाई दी. इस साल लास वेगास में ग्रैमी के प्रीमियर समारोह के दौरान पुरस्कार प्रदान करते वक्त नैट बरगत्जे (Nate Bargatze) ने हेल्मेट पहना. ग्रैमी अवॉर्ड्स वेबकास्ट की मेजबानी करने वाले लेवर बर्टन ने कहा कि अब मैं आप सभी को चेतावनी देना चाहता हूं कि हमारा अगला प्रस्तुतकर्ता एक हास्य अभिनेता है, आप मेरे कहने का मतलब समझ रहे है ना.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Anupam Kher के बेटे सिंकदर का मां संग प्यारा Video वायरल, फैंस कर रहे तारीफ

लेवर बर्टन नैट बरगत्जे (Nate Bargatze) के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे हर किसी को सावधान करने की जरूरत है, अपनी सीटों पर रहें और अपने हाथों को काबू में रखें. बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले ऑस्कर में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था. ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान नैट बरगत्जे ने कहा कि हास्य कलाकारों को अब मजाक के हिस्से के दौरान पुरस्कार शो में हेलमेट पहनना होगा. यह आपका चेहरा नहीं ढकता है, मुझे लगता है कि यह सिर्फ उस जगह को कवर करता है जहां आप मुझे मारेंगे. इस साल नैट बरगत्जे (Nate Bargatze) को कॉमेडी एल्बम 'द ग्रेटेस्ट एवरेज अमेरिकन' के लिए नामांकित किया गया था.

Nate Bargatze Grammy awards 2022 Grammy 2022 Grammy 2022 winner Grammy 2022 list
      
Advertisment