Advertisment

Golden Globe 2021: 'शिट्स क्रीक' बेस्ट टेलीविजन सीरीज, देखें विजेताओं की लिस्ट

इस साल 78वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) दिया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स का ऐलान वर्चुअल तरीके से हुआ है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
golden glob awards

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021( Photo Credit : फोटो- @goldenglobes Twitter)

Advertisment

Golden Globe Awards 2021: हॉलीवुड के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) का आगाज हो चुका है. इस साल 78वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) दिया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स का ऐलान वर्चुअल तरीके से हुआ है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) को इस साल एमी फोलर और टीना फे होस्ट कर रही हैं. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए इस साल ‘द क्राउन’ से लेकर ‘शिट्स क्रीक’ (Schitt's Creek) जैसे कई पॉपुलर शो नॉमिनेट हुए थे. यहां हम आपके लिए लाए हैं गोल्डन ग्लोब 2021 के विनर्स की लिस्ट.

यह भी पढ़ें: शादी के 7 साल बाद टूटा किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट का रिश्ता, फाइल किया डिवॉर्स

जॉन बोयेगा को मिला टीवी के बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग अभिनेता का खिताब स्मॉल एक्स के लिए.

शिट्स क्रीक ने  बेस्ट टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस फेमस सीरीज ने पिछले साल सितंबर में हुए एमी अवॉर्ड में भी कई अवॉर्ड जीते थे.

टेलीविजन सीरीज ड्रामा में एमा कॉरिन ने सीरीज 'द क्राउन' के लिए जीता अवॉर्ड.

बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर में द ट्रायल ऑफ शिकागो 7 के लिए एरॉन सॉरकिन ने खिताब अपने नाम किया.

(म्यूजिकल/कॉमेडी)  टेलीविजन सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस का अवॉर्ड शिट्स क्रीक के लिए कैथरीन ओ हारा को मिला.

लिमिटेड सीरीज में 'आई नो दिस मच इज ट्रू' के लिए मार्क रफैलो ने जीता खिताब

डिज्नी पिक्सर की सोल फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर एनिमेटेड का अवॉर्ड मिला.

 नेटफ्लिक्स की ‘द क्वीन गैम्बिट’ को बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज का अवॉर्ड मिला.

सीरीज ‘द क्वीन गैम्बिट’ के लिए आन्या टेलर-जॉय ने लिमिटेड सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड जीता.

बता दें कि हर साल हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) (हॉलीवुड विदेशी प्रेस संघ) मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित करता है. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 को लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ था. हर बार जनवरी में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को अंतराष्ट्रीय पत्रकारों के मतों (वोट्स) के आधार पर दिया जाता है. ये सभी पत्रकार हॉलीवुड और अमेरिका के बाहर के मीडिया द्वारा संबंद्धता प्राप्त होते हैं. गौरतलब है कि अकादमी पुरस्कार (एकेडमी अवॉर्ड) की सीमा एक जनवरी से शुरू होती है लेकिन गोल्डन ग्लोब की एक अक्टूबर से.

Source : News Nation Bureau

golden globe awards 2021 golden globe awards winners list
Advertisment
Advertisment
Advertisment