New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/17/kanye-15.jpg)
अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट वायरल वीडियो( Photo Credit : फोटो- IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट वायरल वीडियो( Photo Credit : फोटो- IANS)
अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिस पर आजकल चर्चा जोरों पर है. दरअसल, इस वीडियो में ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी को कमोड के पॉट पर पड़े दिखाया गया है, जिस पर कोई पेशाब कर रहा है. यह वीडियो उस वक्त सामने आया है, जब अपने संगीत पर अधिकार हासिल करने के मद्देनजर एक रिकॉर्ड लेबल संग कान्ये की जंग जारी है. अपने म्यूजिक पर स्वामित्व पाने की इस लड़ाई की ओर इशारा करते हुए कान्ये ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यकीन मानिए..मैं रुकने वाला नहीं हूं.'
अपने कुछ ट्वीट्स में 43 वर्षीय इस रैपर में ऐसी भी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ उन्होंने अपने दस साल के अनुबंध का दावा किया है.
यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में सुशांत सिंह राजपूत जैसा मामला आया सामने, एक्ट्रेस की संदिग्ध हालत में मौत
HI GUYS ... TRUST ME WE WILL NOT STOP ... HITBOY FIRST TO STAND UP ... I DIDN’T HAVE A PROBLEM WITH HIM PRODUCING FOR BEYONCÉ ... I HAD A PROBLEM WITH THE FACT HE WAS SIGNED TO ME AND I DIDN’T KNOW BUT I KNEW JAY AND BEYONCÉ AND HIT-BOY ... JUST FOR CLARITY
— ye (@kanyewest) September 16, 2020
Trust me ... I WONT STOP pic.twitter.com/RmVkqrSa4F
— ye (@kanyewest) September 16, 2020
कान्ये वेस्ट (Kanye West) लिखते हैं, 'ये रहे यूनिवर्सल के साथ मेरे दस अनुबंध, इस पर दुनिया के सभी वकील गौर फरमाएं.' कान्ये वेस्ट (Kanye West)ने दावा किया कि 'यूनिवर्सल ने मुझे मालिकाना हक वापस पाने की कीमत नहीं बताई, क्योंकि उन्हें पता है कि मैं उन्हें खरीद सकता हूं.'
यह भी पढ़ें: इस फेमस सुपरमॉडल को टैक्स चोरी के मामले में मिली 9 महीने की सजा
कान्ये वेस्ट (Kanye West) आगे कहते हैं, 'जब आप किसी म्यूजिक डील पर साइन करते हैं, तो आप अपने अधिकारों से भी हाथ धो बैठते हैं. जब मालिकाना हक ही नहीं रहेगा, तो आप अपने संगीत के साथ कुछ भी कर पाने के काबिल नहीं रहेंगे. इसे कहां बजाना, कब बजाना है, इस पर किसी और का नियंत्रण रहता है. कलाकारों के पास सिवाय शोहरत के और कुछ भी नहीं बचता है.'
Source : IANS