ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी पर पेशाब करते नजर आए रैपर कान्‍ये वेस्‍ट! मचा बवाल

इस वीडियो में ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी को कमोड के पॉट पर पड़े दिखाया गया है, जिस पर कोई पेशाब कर रहा है. यह वीडियो उस वक्त सामने आया है, जब अपने संगीत पर अधिकार हासिल करने के मद्देनजर एक रिकॉर्ड लेबल संग कान्ये की जंग जारी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kanye

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट वायरल वीडियो( Photo Credit : फोटो- IANS)

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिस पर आजकल चर्चा जोरों पर है. दरअसल, इस वीडियो में ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी को कमोड के पॉट पर पड़े दिखाया गया है, जिस पर कोई पेशाब कर रहा है. यह वीडियो उस वक्त सामने आया है, जब अपने संगीत पर अधिकार हासिल करने के मद्देनजर एक रिकॉर्ड लेबल संग कान्ये की जंग जारी है. अपने म्यूजिक पर स्वामित्व पाने की इस लड़ाई की ओर इशारा करते हुए कान्ये ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यकीन मानिए..मैं रुकने वाला नहीं हूं.'

Advertisment

अपने कुछ ट्वीट्स में 43 वर्षीय इस रैपर में ऐसी भी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ उन्होंने अपने दस साल के अनुबंध का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में सुशांत सिंह राजपूत जैसा मामला आया सामने, एक्ट्रेस की संदिग्ध हालत में मौत

कान्ये वेस्ट (Kanye West) लिखते हैं, 'ये रहे यूनिवर्सल के साथ मेरे दस अनुबंध, इस पर दुनिया के सभी वकील गौर फरमाएं.' कान्ये वेस्ट (Kanye West)ने दावा किया कि 'यूनिवर्सल ने मुझे मालिकाना हक वापस पाने की कीमत नहीं बताई, क्योंकि उन्हें पता है कि मैं उन्हें खरीद सकता हूं.'

यह भी पढ़ें: इस फेमस सुपरमॉडल को टैक्स चोरी के मामले में मिली 9 महीने की सजा

कान्ये वेस्ट (Kanye West) आगे कहते हैं, 'जब आप किसी म्यूजिक डील पर साइन करते हैं, तो आप अपने अधिकारों से भी हाथ धो बैठते हैं. जब मालिकाना हक ही नहीं रहेगा, तो आप अपने संगीत के साथ कुछ भी कर पाने के काबिल नहीं रहेंगे. इसे कहां बजाना, कब बजाना है, इस पर किसी और का नियंत्रण रहता है. कलाकारों के पास सिवाय शोहरत के और कुछ भी नहीं बचता है.'

Source : IANS

kanye-west
      
Advertisment