logo-image

कोविड-19 के दौरान आत्महत्या करने वाली थी ये एक्ट्रेस, किया बड़ा खुलासा

एक्ट्रेस ने पिछले साल खुलासा किया था कि महामारी के दौरान उनके मन में अपना जीवन खत्म करने का विचार आया था, क्योंकि वे खुद को बहुत ही अंधेरे में महसूस कर रहीं थीं

Updated on: 04 Feb 2021, 01:28 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकन एक्ट्रेस तराजी पी. हेंसन (Taraji P. Henson) का कहना है कि जब भी वह कोरोनावायरस महामारी (Corona Virus) के दौरान आत्महत्या करने के अपने विचार के बारे में सोचती हैं, तो वह खुद को शर्मिदा महसूस करती हैं. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, हेंसन ने एंटरटेनमेंट टुनाइट को बताया, 'ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनके मन में इस तरह के विचार आए, क्योंकि हम जिस तरह के समय में हैं, उसमें हम हर दिन एक संघर्ष है. आप इस बात को लेकर शर्मिदा होते हैं कि आपके मन में भी ऐसे विचार आए? लेकिन इस पर क्यों शर्मिदा होना चाहिए? यह एक वास्तविक विचार है जो आपके मन में आया. इससे भागें नहीं बल्कि इसे डील करें.'

यह भी देखें: 'Bad Girl' हैं रिहाना, सोशल मीडिया पर छाई हैं ये 15 बोल्ड Photos

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by taraji p henson (@tarajiphenson)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by taraji p henson (@tarajiphenson)

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने किया 'धाकड़' Tweet, बोलीं- तुम्हारा बाप...

बता दें कि एक्ट्रेस ने पिछले साल खुलासा किया था कि महामारी के दौरान उनके मन में अपना जीवन खत्म करने का विचार आया था, क्योंकि वे खुद को बहुत ही अंधेरे में महसूस कर रहीं थीं. उन्होंने ये बात अपनी एक दोस्त से शेयर भी की थी और फिर जल्द ही उन्होंने इस विचार को खत्म कर दिया था.

तराजी पी. हेंसन (Taraji P. Henson) ने बताया था, 'मैंने अपनी दोस्त को यह बात बताई थी. एक दिन सुबह उसने मुझे फोन किया, तब मैंने उसे बताया कि कल रात मेरे मन में खुद को खत्म कर देने का विचार आया. फिर मैंने उससे कहा कि अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और मैं ऐसा नहीं करूंगी.'