/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/02/johny-depp-32.jpg)
Johnny Depp की जीत पर आया बॉलीवुड रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- IANS)
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) को आखिरकार एक लंबी लड़ाई के बाद इंसाफ मिल ही गया. जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि के केस पर फैसला एक्टर के हक में आया है. वहीं अब उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को हर्जाने के तौर पर 15 मिलियन डॉलर जॉनी को देने पड़ेंगे. जॉनी डेप की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स का भी रिएक्शन आ रहा है. बॉलीवुड एक्टर अली फजल से लेकर एक्ट्रेस दिशा पाटनी तक ने सोशल मीडिया पर जॉनी डेप (Johnny Depp) के लिए पोस्ट शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: IIFA Awards: आज आईफा में सजेगी सितारों की महफिल, जानें पूरा शेड्यूल
दिशा पाटनी ने जॉनी डेप (Johnny Depp) को बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ दिशा ने लिखा, 'आपकी जगह कोई नहीं ले सकता, मुबारक हो जॉनी डेप.' वहीं एक्टर अली फजल ने जॉनी डेप के लिए एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किये हैं. अली फजल ने लिखा, 'बधाई हो जॉनी डेप.'
बता दें कि जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ चल रहे मानहानि केस में वर्जीनिया की अदालत ने बुधवार को एक्टर के हक में फैसला सुनाया. 6 हफ्ते तक चले इस मुकदमे में जॉनी डेप की जीत हुई है, वहीं जूरी ने एम्बर हर्ड को आदेश दिया है कि वे 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करें. फैसले में कहा गया कि जॉनी डेप ये साबित करने में सफल रहे कि एम्बर ने उन्हें बदनाम किया है.