IIFA Awards: आज आईफा में सजेगी सितारों की महफिल, जानें पूरा शेड्यूल

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम (IIFA Awards 2022) में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के बड़ी-बड़ी हस्तियां अबू धाबी के यस द्वीप पहुंच चुकी हैं. इस साल सलमान खान, एक्टर मनीष पॉल और रितेश देशमुख के साथ मिलकर आईफा की मेजबानी करेंगे

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम (IIFA Awards 2022) में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के बड़ी-बड़ी हस्तियां अबू धाबी के यस द्वीप पहुंच चुकी हैं. इस साल सलमान खान, एक्टर मनीष पॉल और रितेश देशमुख के साथ मिलकर आईफा की मेजबानी करेंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
IIFA Awards 2022

आज आईफा में सजेगी सितारों की महफिल( Photo Credit : फोटो- Twitter)

IIFA Awards 2022: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022  (IIFA Awards) की शुरुआत आज से हो रही है. आईफा अवॉर्ड्स 2, 3 और 4 जून को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के यस आइलैंड में होने जा रहा है, जहां सिनेमाजगत के सितारे स्टेज पर अपना जलवा दिखाएंगे. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के बड़ी-बड़ी हस्तियां अबू धाबी के यस द्वीप पहुंच चुकी हैं. इस साल सलमान खान, एक्टर मनीष पॉल और रितेश देशमुख के साथ मिलकर आईफा की मेजबानी करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prabhas के कारण 'Salaar' की शूटिंग पर लगा ब्रेक! अब एक्टर को करनी होगी मेहनत

कोरोना के कारण 2 साल तक आईफा नहीं हुआ था ऐसे में इस साल होने वाला अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022  (IIFA Awards) काफी खास है. इसमें शामिल होने के लिए तमन्ना भाटिया, लारा दत्ता, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, उर्वशी रौतेला, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, अनन्या पांडे, सारा अली खान और दिव्या खोसला कुमार अबू धाबी पहुंच चुकी हैं. 3 जून को होने वाले आईफा रॉक्स 2022 की मेजबानी फराह खान और अपारशक्ति खुराना करेंगे. 3 जून को तनिष्क बागची, देवी श्री प्रसाद, हनी सिंह, गुरु रंधावा, ध्वनि भानुशाली, नेहा कक्कड़ का बेहतरीन लाइव शो देखने को मिलेगा. वहीं पुरस्कार समारोह 4 जून को होगा. 

Farah Khan Abu Dhabi iifa 2022 IIFA 2022 list IIFA 2022 news IIFA 2022 schedule IIFA 2022 timing
Advertisment