दीपिका पादुकोण और सोनम के साथ काम करना चाहती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस

फिलहाल मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ काम कर रही हैं. दोनों अभिनेत्रियां आगामी शादी पर आधारित कॉमेडी में साथ काम कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
deepikapadukone

दीपिका, सोनम के साथ काम करना पसंद करेंगी मिंडी कलिंग( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagarm)

भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) ने भारतीय सिने स्टार्स में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को चुना है, जिनके साथ वह काम करना पसंद करेंगी. मिंडी से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में पूछे जाने पर और यह सवाल करने पर कि वह बॉलीवुड फिल्म में किसके साथ काम करने की इच्छुक हैं, इस पर उन्होंने मीडिया को बताया, 'मुझे सोनम कपूर या दीपिका पादुकोण के साथ काम करना अच्छा लगेगा. वे दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी पर पेशाब करते नजर आए रैपर कान्‍ये वेस्‍ट! मचा बवाल

View this post on Instagram

Checking myself out after eating birthday cake all week!🤪🥳🤤 🎂🍰🧁🍪🍨🍦🥧 #birthday #celebration

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

फिलहाल मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ काम कर रही हैं. दोनों अभिनेत्रियां आगामी शादी पर आधारित कॉमेडी में साथ काम कर रही हैं. मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) ने कहा, 'प्रियंका बहुत ही स्मार्ट हैं. उनके साथ काम करना शानदार है.'

अपने प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने अभी स्क्रिप्ट पूरी की है. फिल्म को न्यूयॉर्क और भारत में फिल्माया जाना है. उनकी और मेरी जोड़ी बहुत ही मजेदार, डायनामिक है, मैं उसे बनाने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.' यह फिल्म एक बड़ी खचीर्ली भारतीय शादी पर आधारित है, जिसमें संस्कृति का टकराव दिखाए जाने की संभावना है. मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) का आखिरी प्रोजेक्ट 'नेवर हैव आई एवर' थी, जो काफी हिट हुई थी.

Source : IANS

Mindy kaling Deepika Padukone
      
Advertisment