/newsnation/media/media_files/2025/06/01/L6GyR9yUGLtgvGtgvhAG.jpg)
Rihanna Father Death
Rihanna Father Ronald Fenty Death: पॉप स्टार और बिजनेसवुमन रिहाना के घर में मातम छा गया है. सिंगर ने अपने पिता रोनाल्ड फेंटी को खो दिया है. 70 साल की उम्र में रोनाल्ड फेंटी इस दुनिया को छोड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक, वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे, हालांकि मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं. परिवार से जुड़े लोगों ने एक इंग्लिश चैनल को बताया था कि रोनाल्ड अपने आखिरी दिनों में परिवरा के लोगों के साथ कैलिफोर्निया में मौजूद थे और सभी ने उनके साथ आखिरी पलों को बिताया.
पिता से कैसा था रिहाना का रिश्ता
Rihanna’s father, Ronald Fenty, passed away 💔
— Fenty Headlines (@FentyHeadlines) May 31, 2025
Sending love and prayers to Rihanna and her family 🙏🏻 pic.twitter.com/zVIOgnOH8J
रिहाना और उनके पिता रोनाल्ड का रिश्ता कुछ खास नहीं था. उनके पिता को शराब औप नशे की लत थी. जब रिहाना महज 14 साल की थी, तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. एक इंटरव्यू में रिवाना ने दोनों के रिश्ते को जटलि बताया था. उन्होंने कहा था- 'आप अपने पिता के साथ बड़े होते हैं, आप उन्हीं का हिस्सा होते हैं. लेकिन फिर वो कुछ ऐसा कर देते हैं जो समझ से बाहर होता है. आप सोचते हैं कि ऐसी चीजें दूसरों के साथ होती हैं, लेकिन मेरे साथ नहीं. मेरे पापा ऐसा नहीं करेंगे.' वहीं, सिंगर ने कुछ सालों बात ये भी बताया था कि उन्होंने अपने पिता से रिश्ते ठीक कर लिए थे. क्योंकि उन्होंने उनके साथ गलत नहीं किया. हालांकि उनकी मां के साथ बहुत बुरा किया था.
रिहाना ने पिता पर लगाया था ये आरोप
साल 2019 में रिहाना ने अपने पिता पर आरोप लगाया था, यहां तक कि उन्होंने पिता के खिलाफ केस कर दिया था. रिहाना का कहान था कि उनके पिता ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए एक कंपनी शुरू की थी, जिसका नाम फेंटी एंटरटेनमेंट था. वहीं, उनके पिता ने लोगों को यह गलत जानकारी दी कि वह कंपनी रिहाना के ब्रांड से जुड़ी हुई है. बता दें, रिहाना ने 2017 में अपनी फेंटी ब्यूटी लाइन लॉन्च की थी, इसके नाम का ही उनके पिता ने गलत इस्तेमाल किया. वहीं, रिहाना इस समय प्रेग्नेंसी फेज में हैं वह अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में उन्हें कान्स 2025 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Lara Dutta के पिता ने देश के लिए लड़े थे तीन युद्ध, मौत से बिखरी एक्ट्रेस, कहा था- 'सच कहूं तो मेरे पापा'