Lara Dutta के पिता ने देश के लिए लड़े थे तीन युद्ध, मौत से बिखरी एक्ट्रेस, कहा था- 'सच कहूं तो मेरे पापा'

Lara Dutta Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता का निधन हो गया है, लारा अपने पिता के बेहद करीब थी. पिता के बारे में हसीना ने बहुत सी बाते शेयर की थी. चलिए जानते हैं.

Lara Dutta Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता का निधन हो गया है, लारा अपने पिता के बेहद करीब थी. पिता के बारे में हसीना ने बहुत सी बाते शेयर की थी. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
lara dutta

Lara Dutta Father LK Dutta Death

Lara Dutta Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के घर इस वक्त मातम पसरा हुआ है. एक्ट्रेस के पिता रिटायर्ड विंग कमांडर एलके दत्ता (LK Dutta Death) का 31 मई को निधन हो गया था, जिसके बाद से ही पूरा परिवार गम में है. लारा पिता के अंतिम संस्कार पर अपने पति के साथ शामिल हुई थी, जिसकी ढेर सारी वीडियो और फोटोज वायरल हो रही है. हसीना के चेहरे परे मायूसी साफ झलक रही थी, कि वो पिता के चले जाने से टूट चुकी है. लारा अपने पिता के बेहद करीब थी. पिता के बारे में हसीना ने बहुत सी बाते शेयर की थी. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

पिता के बेहद करीब थीं लारा

लारा दत्ता का उनके पिता से बेहद ही करीह रिश्ता था. एक बार एक यूट्यूब शो संग बातचीत ने अपने पिता से जुड़ी ढेर सारी बातें शेयर की थी. उन्होंने कहा था- 'मेरे पापा जब बहुत छोटे थे, तो वो भारतीय वायु सेना में शामिल हो गए थे. पापा, एनडीए में थे और फिर वायु सेना के पायलट बन गए. मेरे पापा ने पूरी लाइफ हेलीकॉप्टर उड़ाया है.' इस दौरान हसीना ने ये भी बताया कि उनके पिता 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने के बाद जीवन भर के लिए उड़ान भरने से मना कर दिया गया था. हसीना ने कहा- 'वो हमेशा से सिर्फ उड़ान भरना जानते थे. सच कहूं तो मेरे पापा ने किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में नहीं गए थे और यही वजह थी कि उनके पास कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं थी.'

देश के लिए लड़े थे तीन युद्ध

लारा दत्त ने ये भी बताया था कि उनके पिता ने देश के लिए युद्ध भी लड़े थे. हसीना ने कहा- 'पापा एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने 65, 69 और 71 में अपने देश के लिए तीन युद्ध लड़े थे.'  इसके अलावा लारा ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनके पिता  कई साल तक इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट भी रहे थे. बता दें, पिता कि मौत से कुछ दिन पहले ही लारा दत्ता ने उनका  जन्मदिन मनाया था. लारा ने इसको लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन और मिस यूनिवर्स के खिताब को 25 साल पूरे होने पर नोट लिखा था.' 

ये भी पढ़ें- Miss World 2025: मिस वर्ल्ड विनर Opal Suchata से सोनू सूद ने पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुन एक्टर हुए प्रभावित

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Lara Dutta मनोरंजन न्यूज़ Lara Dutta Father Death lk dutta death
      
Advertisment