/newsnation/media/media_files/2025/12/13/hollywood-release-2026-january-soulm8te-greenland-2-28-years-later-the-bone-temple-know-date-platfor-2025-12-13-16-08-34.jpg)
Hollywood Release January 2026
Hollywood Release January 2026: साल की शुरुआत हॉलीवुड के लिए काफी बिजी रहने वाली है. जनवरी 2026 में एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें हॉरर, साइंस-फिक्शन,क्राइम थ्रिलर जैसे अलग-अलग जॉनर शामिल हैं. नए साल के पहले महीने में दर्शकों को सिनेमाघरों में भरपूर रोमांच ओर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली इन पांच चर्चित हॉलीवुड फिल्मों के बारे में.
सोलमेट
ब्लमहाउस की ये हॉरर-साइंस फिक्शन फिल्म 2 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये M3GAN यूनिवर्स से जुडी कहानी है, जिसमें एक एआई डॉल ओर एक शोकग्रस्त इंसान के बीच बनता आँखों रिश्ता दिखाया गया है.
ग्रीनलैंड 2 : माइग्रेशन
ग्रीनलैंड 2: माइग्रेशन, 2020 में आई फिल्म ग्रीनलैंड की कहानी को आगे बढाती. ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आएगी.
28 इयर्स लेटर: द बोन टेम्पल
हॉरर फ्रैंचाइज़ी की अगली कड़ी 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निया डाकोस्टा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उजड़ी हुई दुनिया का और भी डरवाना रूप देखने को मिलेगा.
द रिप
क्राइम थ्रिलर द रिप 16 जनवरी 2026 को पहले थिएटर्स में रिलीज होगी और बाद में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. मैट डैमन और बेन अफ्लेक मियामी पुलिस अधिकारियों के किरदार में नज़र आएंगे.
सेंड हेल्प
जनवरी का आखिरी बड़ा रिलीज सेंड हेल्प होगा, जो 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. रेचल मैकएडम्स और डायलन ओ’ब्रायन लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं गोली खाऊंगा लेकिन सच बोलूंगा', अमाल मलिक ने सचेत टंडन-परंपरा ठाकुर को दिया करारा जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us