/newsnation/media/media_files/2025/12/13/amaal-mallik-breaks-silence-on-sachet-tandon-parampara-thakur-allegations-2025-12-13-15-05-52.jpg)
Amaal Mallik / Sachet Tandon / Parampara Thakur Photograph: (Jio Hotstar/ Instagram)
Amaal Mallik On Sachet Tandon-Parampara Thakur: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बिग बॉस 19 में अपनी बेबाक राय और दमदार मौजूदगी से चर्चा में आए अमाल अब एक बार फिर खबरों का हिस्सा हैं, लेकिन इस बार वजह उनका हालिया इंटरव्यू है. अमाल मलिक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म कबीर सिंह के सुपरहिट गाने बेख्याली को लेकर चल रहे विवाद पर खुलकर बात की.
अमाल मलिक ने कही ये बात
जूम (Zoom) को इंटरव्यू देते हुए अमाल मलिक ने कहा, 'मैं गोली खाऊंगा लेकिन सच बोलूंगा. अगर कोई इंडस्ट्री में मेरा नाम खराब करना चाहता है तो करे. कहते हैं उसने भी रीमेक किया. हां किया, लेकिन कैसे किया वो भी देखो.' अमाल मलिक ने आगे कहा, ' किसी का क्रेडिट खाया? कभी नहीं, कभी बोला कि ये गाना मेरा है? या छुपाया कि रीक्रिएट किया है? लोग दूसरों के गाने पर अपना नाम लिखकर कहते हैं मैंने बनाया. मैंने कभी ऐसा नहीं किया. जिस कम्पोजर का गाना मैंने रीक्रिएट किया, क्या उसने कभी कहा कि मैंने उसका गाना बर्बाद कर दिया? कभी नहीं. पहले जो हुआ वो जाकर देख लो. ये लोग मेरे सामने कभी नहीं बोलते क्योंकि आधे तो मुझसे डरते हैं, ये सच है. इंस्टाग्राम पर बोलेंगे, कोर्ट में नहीं आएंगे, किसी को प्रॉब्लम है तो सीधा कोर्ट जाए, कॉपी किया है तो डिफेमेशन का केस करो.'
सचेत टंडन-परंपरा ठाकुर लगाया आरोप
दरअसल, बेख्याली गाने को लेकर सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अमाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, 'सभी को हैलो, हम सचेत और परंपरा हैं, और हम एक ऐसे मामले पर बात करने आए हैं जो काफी गंभीर हो गया है. ये मामला मिस्टर अमाल मलिक से जुड़ा है. सच कहें तो, हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें इन मुद्दों पर स्पष्टीकरण देना पड़ेगा, लेकिन यह सब हमने ही शुरू किया है. हम 'बेखयाली' की बात कर रहे हैं, जिसे लेकर अमाल मलिक का दावा है कि उन्होंने यह गाना कुछ समय पहले बनाया था. हमारे पास अमल मलिक के साथ हुई सारी बातचीत मौजूद है. हमने 'कबीर सिंह' की टीम से भी सब चर्चा की क्योंकि इस गाने को बनाते समय पूरी टीम मौजूद थी. हर धुन, हर मेलोडी, हर कंपोजिशन, हर बोल पूरी टीम की मौजूदगी में तैयार किया गया था, और यह पूरी तरह से सचेत और परंपरा का ओरिजनल वर्क है.'
ये भी पढ़ें: अजीत डोभाल जैसा हूबहू माधवन का लुक? 'Dhurandhar' को लेकर एक्टर का खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us