/newsnation/media/media_files/2025/12/13/dhurandhar-actor-r-madhavan-playing-the-real-life-role-of-ajit-doval-2025-12-13-13-41-38.jpg)
R Madhavan / Ajit Doval Photograph: (jio Studios / wikipedia)
R. Madhavan As Ajit Doval:आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई और रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दी है. रणवीर सिंह, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल की मौजूदगी ने फिल्म को और भी खास बना दिया. रिलीज से पहले जब किरदारों के पोस्टर सामने आए, तो फैंस में अलग-अलग तरह के कयास लगने शुरू हो गए कि किसका लुक किससे प्रेरित हो सकता है. इस सबमें सबसे ज्यादा चर्चा आर, माधवन के बिल्कुल अलग और अविश्वसनीय लुक को लेकर हो रही है.
एक्टर ने किरदार को लेकर किया खुलासा
माधवन ने अपने इस लुक के पीछे की कहानी को थोड़ा उजागर किया. फिल्म रिलीज से पहले फैंस ने अनुमान लगाया कि माधवन का किरदार भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से प्रेरित हो सकता है. ये चर्चा तब और बढ़ गई जब माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें IC-814 हाइजैकिंग की पुरानी फुटेज और धुरंधर के ओपनिंग सीक्वेंस के बीच समानता दिखाई गई. हालांकि, एक्टर ने इसे स्पष्ट रूप से स्वीकार या खारिज नहीं किया, लेकिन लुक और शैली में समानता देखकर फैंस को ये संकेत मिल गया कि ये पूरी तरह से आकस्मिक नहीं है.
No amount of praise is enough for @AdityaDharFilms’s writing in #Dhurandhar.
— Samyukta Jain (@Drpooookie) December 10, 2025
He didn’t miss a single thing whether it’s the Plane hijack mentioned by Ajit Doval,26/11 attack call recordings,Demonetisation or the Parliament attck.
He has shown every detail thoroughly in the film.… pic.twitter.com/DaWKRRYQ4Y
/newsnation/media/post_attachments/4c636e8b-750.jpg)
अजीत डोवाल कौन है
आपको बता दें, अजीत डोभाल, जिन्हें अक्सर भारत का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है, देश के पांचवें और वर्तमान नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर हैं. अजीत IPS अधिकारी के रूप में केरल कैडर से सेवा शुरू करने के बाद उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो में दशकों बिताए और देश के सबसे प्रभावशाली गुप्तचर अधिकारियों में अपनी पहचान बनाई. डोभाल ने कई महत्वपूर्ण सुरक्षा मिशन संभाले, जैसे साल 2016 के पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, साल 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक और डोकलाम विवाद का समाधान. इसके अलावा अजीत डोभाल ने IC-814 कंधार हाइजैकिंग और कई एयरलाइंस हाइजैकिंग मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: FA9LA की हर लाइन में है दम: 'Dhurandhar' के वायरल गाने का पूरा मतलब यहां समझें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us