/newsnation/media/media_files/2025/09/18/anaconda-trailer-2025-09-18-16-02-39.jpg)
Anaconda Trailer Photograph: (Youtube @sonypictures)
Anaconda Trailer: हॉलीवुड सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म ‘एनाकोंडा’ जो सालों से लोगों का मनोरंजन करती आ रही है. 90 से लेकर 2000 के दशक तक इस फ्रेंचाइजी की मूवीज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. वहीं, अब एक बार फिर से फिल्म का नया पार्ट रिलीज होने जा रहा है, जिसकी ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, इस बार फिल्म में दो बड़े सितारे पॉल रड (Paul Rudd) और जैक ब्लैक (Jack Black ) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जिसके बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. चलिए जानते हैं, कैसा है फिल्म का ट्रेलर.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पॉल रड और जैक ब्लैक कि सुपरहिट जोड़ी से होती है, जो एनाकोंडा फिल्म बनाने के लिए क्रू के साथ जंगल में जाते हैं. वो रियल एनाकोंडा के साथ फिल्म की शूटिंग करते हैं, लेकिन फिर उसकी मौत हो जाती है. ऐसे में वो नए एनोकोंडा की तलाश करते हैं. जिसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता है और लोगों की मौत होने लगती है. फिल्म में कही-कही आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी, अब फिल्म में जैक ब्लैक हैं तो ये तो होगा ही. मालूम हो कि जैक अपनी कॉमेडी को लेकर फेमस है. वहीं, ट्रेलर में जब भी एनाकोंडा की एंट्री होती है, जो वो सीन काफी डरावना भी है. फिल्म के नए ट्रेलर को मेकर्स ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.
एनाकोंडा के बारे में अधिक जानकारी
एनाकोंडा (Anaconda) का ट्रेलर देखकर साफ होता है कि इसके डायरेक्टर टॉम गोर्मिकन ने कहानी को काफी ताजगी और गहराई के साथ दर्शकों के सामने पेश किया है. टॉम इससे पहले घोस्टेड जैसी फ्रेंचाइजी भी बना चुके हैं. इस हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी ने भारतीय दर्शकों को हमेशा एंटरटेन किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. बात करें, फिल्म की रिलीज डेट की तो ये इस साल क्रिसमस (Chritsmas) 25 दिसंबर 2025 के मौके पर दुनियाभर के थियेटर में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'विक्टिम कार्ड खेल रही, इमेज सुधारने आई है', शो से आउट होते ही चहल की एक्स-पत्नि पर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप
ये भी पढ़ें-धनश्री को देख पवन सिंह को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, लोगों ने अक्षरा सिंह की तरफ किया इशारा