/newsnation/media/media_files/2025/09/18/dhanashree-noorin-2025-09-18-15-32-30.jpg)
Dhanashree-Noorin Photograph: (Filmygyan/Social Media)
Noorin Expose Dhanashree: अश्नीर ग्रोवर का रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शो ने ‘बिग बॉस’ तक को पीछे छोड़ दिया है. घर में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स पत्नी धनश्री वर्मा भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं. धनश्री आए दिन घर में बिना नाम लिए अपने तलाक का जिक्र करती रहती हैं और कहती हैं कि वो चुप है, उन्होंने किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोला. ऐसे में शो से आउट हो चुकी कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस नूरिन शा ने धनश्री पर बड़ा आरोप लगाया है.
धनश्री पर लगाए ये आरोप
धनश्री वर्मा राइज एंड फॉल में कई बार पर्सनल लाइफ में हुई कंट्रोवर्सी पर बात करती दिखती हैं. शो में नूरिन (Noorin Sha)ने धनश्री पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया था. वहीं, अब शो से बाहर निकलने के बाद भी वो अपनी बात में अड़ी है. फिल्मीज्ञान संग बातचीत में जब नूरिन से पूछा गया कि क्या धनश्री अपनी इमेज सुधारने आई हैं तो नूरिन ने कहा- 'हां मुझे ऐसा ही लगता है. बाहर उन पर जो भी आरोप लगे हैं. वो उसके बारे में ही बात करती हैं. धनश्री की बातों से साफ जाहिर होता है कि वो अपनी इमेज सुधार रही हैं. पहले वो खुद इस बारे में बात करेंगी, फिर जब कोई दूसरा बोलेगा, तो भड़क जाती हैं.'
शो में क्या कहती रहती हैं धनश्री?
नूरिन शा ने आगे कहा- 'जब आप खुद पर्सनल के बारे में बात करेंगी, तो दूसरे उस बारे में क्यों नहीं बोलेंगे. आप सेलिब्रिटी हैं, तो लोगों को भी आपकी लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है.' बता दें, शो में कई बार धनश्री अपने तलाक और युजवेंद्र चहल संग कॉन्ट्रोवर्सी पर बात कर चुकी है. उन्होंने नयनदीप से कहा था, 'मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है। मुझे अपनी सच्चाई पता है। मेरे लोगों को, मेरी पूरी इंडस्ट्री, यहां तक कि उसकी पूरी इंडस्ट्री को भी सच्चाई पता है। तो फिर मैं उन आम लोगों के सामने खुद को सही क्यों ठहराती रहूं जिन्हें मैं जानती तक नहीं?'
ये भी पढ़ें- धनश्री को देख पवन सिंह को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, लोगों ने अक्षरा सिंह की तरफ किया इशारा