/newsnation/media/media_files/2025/02/19/jxIhI3S4kie2idDYDnrk.jpg)
Image Source- Social Media
Horror Bold Film: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनाई जाती है, जिसे लेकर विवाद हो जाता है. कुछ तो रिलीज ही नहीं हो पाती है, तो कुछ को बैन करना पड़ जाता है. आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. ये फिल्म रिलीज तो हो गई थी, लेकिन फिर इसे 18 देशों में बैन किया गया. लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म ने करोड़ों में कमाई की. ये एक हॉरर फिल्म है, जिसमें आपको बोल्ड सीन्स भर-भरके देखने को मिलेंगे. चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.
क्या है इस फिल्म का नाम
हम बात कर रहे हैं साल 2009 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एंटीक्राइस्ट' (Antichrist) की. इस फिल्म में एक ऐसे कपल के बारे में दिखाया गया है, जो अपने बेटे की मौत से उभरने के लिए जंगल ट्रिप पर जाते हैं. लेकिन वहां उनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है. हाइपर सेक्सुअल डिसऑर्डर से जूझ रही महिला अपने पति और खुद को नुकसान पहुंचाती है. इस फिल्म को चार भागों में बांटा गया है, जिसमें दोनों की जिंदगी धीरे-धीरे कैसे बदलती है, उसे दिखाया गया है. फिल्म में कई सीन ऐसे है जिसे देखकर आपको डर लगेगा.
18 देशों में क्यों हुई बैन
फिल्म की कहानी बेहद ही हॉरर और थ्रिलर है. लेकिन इसे 18 देशों में बैन कर दिया गया, इसकी वजह है फिल्म में दिखाए गए बोल्ड सीन. इसमें इतने ज्यादा इंटीमेट सीन है कि फिल्म को बैन करना पड़ गया. लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आई और इसके करोड़ों में कमाई की. फिल्म का बजट 95.61 करोड़ रुपये था और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग188.38 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग दी गई है.ये फिल्म आप रेंट पर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो देख सकते हैं और ये इंग्लिश भाषा पर ही उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें- 'मर्द शादी करते रहते हैं', राज बब्बर ने प्रतीक की शादी में ना बुलाए जाने पर कही थी ये बात, बड़े बेटे ने उड़ाया मजाक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us