'मर्द शादी करते रहते हैं', राज बब्बर ने प्रतीक की शादी में ना बुलाए जाने पर कही थी ये बात, बड़े बेटे ने उड़ाया मजाक

Arya Babbar on Prateik Marriage: आर्य बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि शादी में न बुलाए जाने पर उनके पिता राज बब्बर का रिएक्शन कैसा था और उन्होंने क्या कहा था.

Arya Babbar on Prateik Marriage: आर्य बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि शादी में न बुलाए जाने पर उनके पिता राज बब्बर का रिएक्शन कैसा था और उन्होंने क्या कहा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
raj babbar

Social Media- Social Media

Arya Babbar on Prateik Marriage: राज बब्बर (Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. कपल ने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन सात फेरे लिए. एक्टर ने अपनी शादी में पिता राज और सौतेले भाई आर्य को इनवाइट नहीं किया था. ऐसे में अब आर्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि शादी में न बुलाए जाने पर उनके पिता राज बब्बर का रिएक्शन कैसा था और उन्होंने क्या कहा था.

Advertisment

राज बब्बर ने क्या कहा था?

दरअसल, आर्य (Arya Babbar) ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया कि प्रतीक की शादी पर उनके पिता का कैसा रिएक्शन था. आर्य ने कहा- 'पापा अगर मीडिया वाले कल पूछेंगे- जैसे बचपन में पूछते थे, आपको कैसा लग रहा है? आपके पापा का अफेयर चल रहा है? तो इस बार पूछेंगे आपको कैसा लग रहा है आपके भाई की शादी है, आप नहीं जा रहे? तो मैं क्या बोलूंगा? तो पापा बोलते हैं कि बोल देना... मर्द तो शादी करते रहते हैं.' उनकी ये बातें सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लग जाते हैं. बता दें, आर्य ने ये सब कॉमेडी शो के दौरान कहा.

पिता को नहीं किया इनवाइट

बता दें, प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपनी शादी में पिता और सौतेला भाई-बहन को इनवाइट नहीं किया था. इस बारे में आर्य ने कहा था- 'हमें एक परिवार के तौर पर इनवाइट नहीं किया गया है. मुझे यकीन है कि हम अभी भी करीब हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हुआ है. मुझे लगता है कि किसी ने उसे भड़काया है और  उसके दिमाग पर पूरा काबू पा लिया है. मेरी मां ही हैं जिन्होंने इस डिसफंक्शनल परिवार को फंक्शनल बनाया है. अगर आपको मेरी मां को नहीं बुलाना, तो कम से कम पापा को बुला सकते हो.'  

ये भी पढ़ें- हाथ से बेटी मालती का चेहरा छिपाती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, लोग बोले- 'सबने देखा है फेस'

latest news in Hindi Arya Babbar Entertainment News in Hindi Prateik babbar raj babbar Prateik Babbar marriage Bollywood News in Hindi
Advertisment