Actress Death: इतिहास के पन्ने में ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं, जिनकी मिसालें दी जाती हैं. जैसे लैला-मजनू, रोमियो-जूलियट (Romeo-Juliet) की कहानी है. इनकी जिंदगी का अंत बेहद दुखद होता है, और दोनों एक दूसरे के लिए अपनी जान दे देते हैं. रोमियो-जूलियट की कहानी कुछ ऐसी ही है, जिसमें अपने प्रेमी रोमियो की लाश देखकर जूलियट खुद की भी जान ले लेती है. इस कहानी पर कई नाटक और फिल्में बनाई गई है. लेकिन आज हम रील लाइफ जूलियट के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका असल जिंदगी में निधन हो गया है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस.
इस एक्ट्रेस का हुआ निधन
हम बात कर रहे हैं साल 1968 में आई हॉलीवुड फिल्म रोमियो-जूलियट कि, जिसमें जूलियट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ओलिविया हसी का 73 साल की उम्र में निधन (Olivia Hussey Death) हो गया है. 27 दिसंबर 2024 को एक्ट्रेस ने अपने घर में अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस के परिवार ने इमोशनल नोट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. जिसमें लिखा गया- 'ओलिविया हसी आइस्ले अपने घर में करीबियों के बीच वो शांती से हमें छोड़कर चली गईं. उनकी काइंडनेस और वॉर्मथ ने सबके लाइफ को प्रभावित किया, वो अपने पीछे ढेर सारा प्यार और विरासत छोड़कर गई हैं.' बता दें, एक्ट्रेस के परिवार में उनके पति और तीन बच्चे हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/ao6HQb8xPfFoDOXWcgOg.jpg)
रोमियो एंड जूलियट से छाई एक्ट्रेस
बता दें, ओलिविया (Olivia Hussey) ने ‘रोमियो एंड जूलियट’ में जूलियट का रोल निभाकर दुनिया भर में पहचान बनाई थी. इस फिल्म में उनके साथ लियोनार्ड व्हिटिंग भी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए दोनों को अवॉर्ड दिया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस के करियर काफी अच्छा रहा,उन्होंने कई फिल्मों और टीवी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. जिनमें ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘साइको IV: द बिगिनिंग’, ‘इट’, ‘जीसस ऑफ नाजरेथ’ जैसी फिल्में शामिल हैं. अब उनके दुनिया से चले जाने से पूरी हॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/Grigyk1vNzCJtb1UhJw5.jpg)
ये भी पढ़ें- 'ओ टीना ओ टीना', अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल की खोली पोल, बर्थडे पर शेयर किया मजेदार Video