'ओ टीना ओ टीना', अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल की खोली पोल, बर्थडे पर शेयर किया मजेदार Video

Akshay Kumar Wishes Wife Twinkle Khanna: अक्षय कुमार ने बेहद ही खास अंदाज में पत्नी ट्विंकल खन्ना को बर्थडे विश किया है. उन्होंने लोगों को उनकी असलियत से रूबरू करवाया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
akshay twinkle

Akshay Kumar Wishes Wife Twinkle Khanna

Akshay Kumar Wishes Wife Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर  ट्विंकल खन्ना आज यानी 29 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के पति एक्टर अक्षय कुमार ने बेहद ही खास अंदाज में अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विंकल की एक वीडियो शेयर कि है, जिसमें उन्होंने लोगों को उनकी असलियत से रूबरू करवाया है. एक्टर ने पत्नी कि रियालिटी बताई है कि उन्हें सच में क्या पसंद है. 

Advertisment

अक्षय ने शेयर किया मजेदार वीडियो

अक्षय कुमार ने ट्विंकल के लिए मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरूआत एक कैप्शन से होती है, जिसमें लिखा गया है कि लोग क्या सोचते हैं कि मेरी वाइफ को क्या पसंद है. फिर आगे ट्विंकल धूप में बुक पढ़ते हुए रिलेक्स करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन आगे लिखा आते हैं कि उसे सच में क्या पसंद है. इसके बाद ट्विंकल खन्ना डांस करती नजर आती है. वो बिंदास होकर मस्ती करते ही डांस कर रही है. वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में 'ओ टीना ओ टीना' गाना सुनाई दे रहा है. 

पत्नी पर लुटाया प्यार

वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं टीना. तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हो. तुम पूरा गेम हो. मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है. कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे (और लगभग हमेशा तुम ही इसका कारण होती हो), कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना बजने पर दिल खोलकर गाना और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना  क्योंकि मेरा मन करता है. तेरे वरगा सच में होर कोई ना' एक्टर के इस वीडियो पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: प्रेम के प्यार में पागलपन की हद पार करेगी माही, नहीं संभाल पाएंगे अनुपमा और राही

Twinkle Khanna Bollywood News in Hindi Twinkle Khanna Birthday Entertainment News in Hindi twinkle khanna 50th birthday latest news in Hindi akshay-kumar Twinkle Khanna Akshay Kumar
      
Advertisment