दिलजीत दोसांझ की ढोल बीट्स पर भांगड़ा करते नजर आए हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ, फैंस ने दिए रिएक्शंस

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की, जिसमें वो और विल स्मिथ उनके गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बंटोर रहा है.

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की, जिसमें वो और विल स्मिथ उनके गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बंटोर रहा है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vvfdvv

Diljit Dosanjh Collaborates With Will Smith: लोकप्रिय पंजाबी आर्टिस्ट दिलजीत दोसांझ, जो इंस्टाग्राम पर मजेदार रील्स पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होनें एक और धमाकेदार वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दिलजीत जो कि मशहूर है. बड़े बड़े कोलैबोरेशन के लिए एक और अविश्वसनीय कोलैबोरेशन के साथ छा गए हैं, जिसमें इस बार उनके साथ हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग एक्टर विल स्मिथ शामिल हैं.

Advertisment

 दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ का धमाकेदार कोलैबोरेशन

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम से एक रील शेयर की जिसमें वो विल के साथ नजर आ रहे हैं, पंजाबी बीट्स के लिए मशहूर दिलजीत उस समय हैरान रह गए जब 'बैड बॉयज' अभिनेता ने देसी भांगड़ा मूव्स पर थिरकते हुए साफ तौर पर कमाल कर दिया था. वीडियो की शुरुआत विल के जरिए दिलजीत की तस्वीर दिखाने के लिए अपना फोन पकड़े जाने से होती है, जिसमें दोनों जोश से भरे भांगड़ा मूव्स करने से पहले मुस्कुराते हैं और फिर एक-दूसरे को गले लगाते हुए हंसकर वीडियो खत्म करते हैं. 

वीडियो में दिलजीत ने लाल पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता पायजामा पहना था, जबकि विल ने स्टाइलिश नीले रंग का ट्रैकसूट पहना हुआ था. वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'पंजाबी आ गए ओए विद वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ, किंग विल स्मिथ को भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल की धुन का आनंद लेते देखना प्रेरणादायक है.'

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए अपने रिएक्शंस 

rdverfgvefc

fcedfefced

वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया जिस पर फैंस ने दोनों के जबरदस्त अंदाज की तारीफ करते हुए अपने व्यू शेयर किए. एक यूजर ने लिखा 'आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी बात हुई', वहीं एक यूजर ने लिखा 'क्या स्मिथ को भांगड़ा करवा दिया जाएगा? ओएहोये.' एक यूजर ने पॉपुलर गेम जीटीए के अगले पार्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा 'हमने दिलजीत और विल को GTA 6 से पहले साथ में ला दिया है.'

फरवरी में, दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपने गाने टेंशन का एक प्रीव्यू पोस्ट किया था, जिस पर विल ने टिप्पणी करते हुए इसे 'फायर' कहा था, जिसके जवाब में दिलजीत ने लिखा था 'बिग ब्रदर' जिसके अनुसार फैंस ने ये अनुमान लगाया की दोनों सेलिब्रिटीज के बीच जल्द ही कुछ बहुत बड़ा होने वाला है.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Diljit Dosanjh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें diljit dosanjh instagram Actor Diljit Dosanjh Will Smith Will Smith viral oscars 2022 will smith Diljit Dosanjh Bhangra team
      
Advertisment