10 दिनों तक रंगों से खेलते रहे स्टार्स, तब जाकर शूट हो पाया था होली का ये सुपरहिट गाना

Holi 2025:देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उस सुपरहिट गाने के बारे में बताएंगे, जिसे शूट करने में 10 दिन लग गए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
holi song

Image Source- Social Media

Holi 2025: देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. चारो ओर बस रंग ही रंग नजर आ रहा है. सिनेमा जगत में भी रंगों के इस खास पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में होली को लेकर स्पेशल सॉन्ग भी बनाए जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उस सुपरहिट गाने के बारे में बताएंगे, जिसे शूट करने में 10 दिन लग गए थे. इन दिनों में स्टार्स लगातार रंगों से खेलते रहे. चलिए जानते हैं क्या है इस गाने का नाम और ये कौन सी फिल्म का है.

Advertisment

क्या है गाने का नाम

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिकल फिल्म शोले (Sholay) की, जिसकी कहानी को तो लोगों ने पसंद ही किया था. वहीं इसके गाने भी सुपरहिट साबित हुए. इसी फिल्म का एक गाना होली पर भी बनाया गया था, जिसे लोग आज भी खूब सुनते है.  इस गाने का नाम है होली के दिन दिल खिल जाते हैं (Holi Ke Din Dil Khil Jate Hain) और हर साल होली के मौके  पर इस गाने को सुना जाता है और लोग इस पर जमकर थिरकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने की शूटिंग 10 दिनों तक चली थी. फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने खुद इस गाने की शूटिंग के बारे में बताया था.

10 दिन तक चली शूटिंग

रमेश सिप्पी ने 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं' गाने कि शूटिंग के बारे में एक पुराने इंटरव्यू में बताया था- 'हमारे सामने इस गाने को खास तरह से तैयार करने की चुनौती थी. क्योंकि यहीं से फिल्म की कहानी में टर्निंग प्वाइंट आना था. 10 दिनों तक होली के दिन दिल खिल जाते हैं (Holi Ke Din Dil Khil Jate Hain) कि शूटिंग चलती रही. गाने को भव्य तरीके से बनाने के लिए सभी इतने समय तक रंग से सने कपड़ों को पहनकर सेट पर घूमते रहे और होली खेलते रहे. इस दौरान हमारे पास रंग की भारी खपत हो गई और इसके लिए हमें देश के अलग-अलग शहरों से रंग मंगाना पड़ा था. ये गाना हम बेंगलुरू में शूट किया था.

OTT में डेब्यू करने जा रहे 'मुन्ना भाई' के डायरेक्टर, इस सीरीज के साथ बेटे को भी करेंगे लॉन्च
Holi Ke Din Dil sholay film Entertainment News in Hindi happy holi happy holi wishes Sholay latest news in Hindi latest entertainment news Holi 2025 Bollywood News in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment