/newsnation/media/media_files/2025/03/10/tRqYPvdq4x5w3LmhvA9H.jpg)
Image Source- Social Media
Bollywood Actress First Holi After Marriage: देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. चारों ओर रंगो की बौछार है और हर कोई एक दूसरे को रंग में रंग रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं है और जमकर होली खेल रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जिनकी नई-नई शादी हुई है और वो अपने ससुराल में पहली बार होली मना रही हैं. इस लिस्ट में किन-किन हसीनाओं का नाम शामिल है, चलिए जानते हैं-
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Khan) से पिछले साल 23 जून को शादी की थी. धर्म अलग होने की वजह से कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. वहीं अब एक्ट्रेस शादी के बाद अपने ससुराल में पहली होली मना रही हैं. बता दें, जहीर और सोनाक्षी भले ही हिंदू और मुस्लिम धर्म से हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे के रिलीजन की रिस्पेक्ट करते हैं.
शोभिता धुलिपाला (Shobita Dhulipala)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से पिछले साल 4 दिसंबर को शादी की थी. शोभिता अब शादी के बाद अपने ससुराल में पहली होली मना रही है. बता दें, शोभिता से पहले नागा ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया.
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ से पिछले साल सितंबर में शादी की थी. वहीं, अब हसीना शादी के बाद पहली बार अपने सुसराल में होली मना रही हैं. बता दें, दोनों की ये दूसरी शादी थी. अदिती ने पहले सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, लेकिन 2013 में दोनों का तलाक हो गया था. वहीं सिद्धार्थ ने भी अदिति से पहले मेघना से शादी की थी और दोनों का भी रिश्ता नहीं टिक पाया था.
कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh)
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने भी पिछले साल दिसंबर के महीने में एंटनी थाटिल (Antony Thattil) से शादी की थी. एक्ट्रेस ने क्रिश्चियन और साउथ वेडिंग की थी. वहीं, अब शादी के बाद एक्ट्रेस पहली बार ससुराल में होली मना रही हैं.
होली वीकेंड पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, घर बैठे इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
Bhojpuri Song: पहले खेसारी लाल को हसीना ने जलवा दिखाकर किया पागल, फिर 'चुम्मा' देने से किया मना