/newsnation/media/media_files/2025/08/02/kalpika-ganesh-2025-08-02-11-37-51.jpg)
Kalpika Ganesh Photograph: (Social Media)
Actress Father File Case: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है. राम चरण और जेनेलिया डिसूजा संग फिल्मों में नजर आई इस एक्ट्रेस के पिता ने उनके ही खिलाफ पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई . एक्ट्रेस के पिता संघवर गणेश का अपनी बेटी को लेकर कहना है कि वो खुद के, परिवार के और आसपास के लोगों के लिए खतरा है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी बेटी दो बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी है. चलिए जानते हैं आखिर एक पिता ने अपनी बेटी के साथ ऐसा क्यों किया?
पिता ने बेटी को बताया खतरा
#CyberabadPolice have registered a case against actress #KalpikaGanesh for allegedly creating a Nuisance at a pub in #Gachibowli , #Hyderabad .
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 12, 2025
A case is registered against actress #Kalpika Ganesh at Gachibowli police station, after a Complaint lodged by management of Prism… pic.twitter.com/QieHFpvona
इस एक्ट्रेस के पिता संघवर गणेश ने दावा किया है कि उनकी बेटी मेंटल हेल्थ से जूझ रही हैं. उन्होंने पुलिस में बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि एक्ट्रेस को पहले मेंटल ट्रीटमेंट के लिए एक रिहैब सेंटर में एडमिट कराया गया था, लेकिन पिछले दो साल से उसने दवा खाना बंद कर दिया है. इस वजह से वो बार-बार डिप्रेशन, आक्रामक व्यवहार और सबके सामने हंगामा करना, ऐसी हरकतें कर रही है. एक्ट्रेस के पिता ने कहा कि- 'मेरी बेटी खुद और दूसरों के लिए खतरा है'. वहीं, उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि उसकी और परिवार की सुरक्षा के लिए उसे फिर से रिहैब सेंटर में एडमिट कराने के लिए सुविधा दें.
कौन है ये एक्ट्रेस?
दरअसल, इस एक्ट्रेस का नाम कल्पिका गणेश (Kalpika Ganesh) है जो साउथ कि कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने राम चरण और जेनेलिया के साथ साल 2010 में फिल्म ओरेंज में काम किया था. वहीं, वो हिट: द फर्स्ट केस, पड़ी पड़ी लेचे मनसु और यशोदा जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हैदराबाद के एक पब के कर्मचारियों के साथ झगड़ा करती दिखीं. दरअसल, एक्ट्रेस पब में अपना बर्थडे मनाने पहुंची थी और उन्होंने बिल चुकाने से इनकार कर दिया और मुफ्त केक को लेकर लड़ने लगी थी. वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Kalabhavan Navas Death: होटल के कमरे में मिला मशहूर एक्टर का शव, शूटिंग के दौरान हुआ ये घटना