/newsnation/media/media_files/2025/02/18/P09px28c2Siflcc337oH.jpg)
Image Source- Hina Khan Instagram
Hina Khan Video: टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और लुक के लिए भी जानी जाती हैं. इस समय एक्ट्रेस बेहद मुश्कल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस को पिछले साल स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे में पता चला था, तब से ही उनका इलाज चल रहा है. एक्ट्रेस ने इतने मुश्किल वक्त पर भी अपने फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर की. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार काम भी कर रही हैं. इस बीच हसीना ने अस्पताल से अपना नया वीडियो जारी किया है.
हिना खान ने शेयर किया वीडियो
हिना का अक्सर अपने पोस्ट पर एक मैसेज देती नजर आती है. इस बार भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक्ट्रेस के एक हाथ पर बैंडेज भी दिखाई दे रहा है, इसे देखकर लग रहा है कि हिना खान को ड्रिप लगी थी. वहीं, हिना ने अपने सिर पर टोपी पहनी हुई है, क्योंकि कीमो की वजह से एक्ट्रेस के सभी बाल निकल गए हैं. वीडियो में हिना के पीछे एक बच्चे की आवाज आ रही है, जिसे एक्ट्रेस ने कॉपी किया और कहा- 'हमारा दिन अच्छा नहीं होता, इसे इसे खुद अच्छा बनाना पड़ता है. अब जाओ और उसे ग्रेट डे बनाओ.’ इस वीडियो में हिना खान मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
बॉयफ्रेंड के साथ शो में आएंगी नजर
बता दें, कुछ दिनों पहले हिना खान को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट पर देखा गया था. जहां दोनों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया था. दोनों को तिलक भी लगाया गया था और बारात की तरह शो के कंटेस्टेंट्स ने डांस किया था. शो सूट हो चुका है और अब जल्द ही हसीना शो में नजर आएंगी. इसके अलावा बता दें, हिना खान को लेकर एक और मामला सामने आया था जहां, एक्ट्रेस रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने हिना के कैंसर की बीमारी पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि हिना ने इसे लेकर कोई रिएक्ट नहीं किया.
ये भी पढ़ें- फूलों की माला पहन महाकुंभ पहुंचीं जूही चावला, संगम में स्नान करने के बाद कही ये बात