झकझोर देंगी हिना खान की ये तस्वीरें, कैंसर से लड़ रही एक्ट्रेस को इस हाल में देख रो पड़ेंगे आप

Hina Khan Photos: हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख लोगों की आंखें भर आई है. उनकी इन तस्वीरों को देखकर आप इस बात का भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस किस दर्द से गुजर रही हैं.

Hina Khan Photos: हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख लोगों की आंखें भर आई है. उनकी इन तस्वीरों को देखकर आप इस बात का भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस किस दर्द से गुजर रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
hina khan new photos

दर्द में हिना खान

Hina Khan Photos: ​हिना खान टीवी का जाना पहचाना नाम है. हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उन्हें अक्षरा के किरदार से पहचान मिली. इसी रोल से वो घर-घर में फेमस हो गईं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलड़ी' जैसे शोज में भी नजर आईं, जिसमें उनकी एक अलग छवि निखर के सामने आई. फिलहाल इन दिनों हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. 

मुश्किल समय में हिना खान

Advertisment

हालांकि हिना खान इस मुश्किल समय में भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में हिना ने हॉस्पिटल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. हिना की इन तस्वीरो को देख आप भी इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस किस दर्द से गुजर रही हैं. 

 हाथ में यूरिन बैग लिए नजर आईं हिना

हिना ने जो दो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी बैक पोज देती हुईं दिखाई दे रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में लोगों की नजरें हिना के हाथ पर टिकी रह गई. हिना के हाथों में उनका यूरिन बैग नजर आ रहा है और दूसरे हाथ में ब्लड बैग है. ये तस्वीर हिना के उस हालात का नजारा है, जिसे अपनी लाइफ में शायद कोई नहीं देखना चाहता. आज हिना इन चीजों से लड़ भी रही हैं और खुद को प्रेरित भी कर रहीं.

हिना के लिए लोग कर रहे दुआ

हिना ने अपने दर्द भरे इस लम्हों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- 'एक रोशनी की तरफ आगे बढ़ रही हूं... हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए...एक समय में एक कदम.' इसी पोस्ट में उन्होंने एक शब्द दुआ भी लिखा है और यकीनन उन्हें चाहने वाले उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद लगातार उनके लिए दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस हिना के इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें हिम्मत बढ़ाते दिख रहे हैं. एक ने लिखा- 'मैं वॉरियर का बैक शॉट देख सकती हूं.' दूसरे ने लिखा- ढेर सारा प्यार. एक ने लिखा- जल्दी जल्दी ठीक हो जाओ.'

ये भी पढे़ं- Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की शपथ ग्रहण में सलमान-शाहरुख-संजय समेत ये दिग्गज हस्तियां पहुंचीं

Entertainment News in Hindi Hina Khan एंटरटेनमेंट न्यूज breast cancer ब्रेस्ट कैंसर Hina Khan photos Hina Khan Breast Cancer Hina Khan breast cancer battle हिना खान ब्रेस्ट कैंसर मनोरंजन न्यूज Hina Khan therapy Hina Khan breast cancer stage 3 hina khan chemotherapy
Advertisment