कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने गुपचुप कर ली रॉकी जायसवाल संग सगाई? बॉयफ्रेंड के लिए बदल लिया धर्म

Hina Khan: हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए इलाज करवा रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उनकी रोका सेरेमनी का बताया जा रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-Oct-2024-01-07-PM-3061

हिना खान का हुआ रोका?

Hina Khan Viral Video: हिना खान टीवी का जाना पहचाना नाम है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी और पहले ही शो से वो लोगों के दिलों में बस गईं. इस शो में अक्षरा के किरदार से हिना घर-घर में फेमस हो गईं. इस शो के अलावा एक्ट्रेस 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलड़ी' जैसे शोज में भी नजर आईं, जिसमें उनकी एक अलग छवि निखर के सामने आई.  

Advertisment

हिना खान का हुआ रोका

वहीं इन दिनों हिना अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए इलाज करवा रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उनकी रोका सेरेमनी का बताया जा रहा है. साथ ही हिना के इस वायरल वीडियो को देख यह भी दावा किया जा रहा है कि हिना ने अपना धर्म भी बदल लिया है.  

रॉकी के लिए हिना ने बदला धर्म?

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिना ब्लू रंग का सलवार-सूट पहने और सिर को गुलाबी रंग के दुपट्टे से कवर किए नजर आ रही हैं.वहीं इस वीडियो में हिना के साथ रॉकी जायसवाल भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों को टीका लगाया जा रहा है और उनकी आरती उतारी जा रही है.अब हिना के इस वीडियो को देख फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोका कर लिया है.अब हिना खान के इस वायरल वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह के काॅमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने तो इस वीडियो को देखने के बाद ये तक कह दिया है कि हिना ने अपना धर्म बदल लिया है.

जानिए क्या है सच्चाई?

बता दें कि हिना खान ने अपना धर्म नहीं बदला है लेकिन उनके बॉयफ्रेंड हिंदू धर्म के हैं इसलिए वो हिंदू धर्म का पालन करते हुए नजर आ रही हैं. और ये वायरल वीडियो हिना के रोका सेरेमनी की नहीं है बल्कि पिछले साल राखी की है. आप देख सकते हैं कि कपल के सामने रॉकी जायसवाल की बहन बैठी हुई राखी बांधती नजर आ रही हैं. इस दौरान हिना भी वहां मौजूद दिखीं. आपकी जानकारी के लिए ये बी बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल ने अभी तक ना तो सगाई की है और ना ही शादी. हालांकि दोनों पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से अपने रिश्ते को काफी अच्छे से निभा रहे हैं. इस मुश्किल वक्त में भी राॅकी-हिना के साथ खड़े हैं.

ये भी पढे़ं- अनिल कपूर ने एक झटके में गंवाए 10 करोड़, फैंस की सेहत के लिए एक्टर ने लिया 'झक्कास' फैसला

latest-news rocky jaiswal Entertainment News in Hindi Hina Khan Viral Video
      
Advertisment