अनिल कपूर ने एक झटके में गंवाए 10 करोड़, फैंस की सेहत के लिए एक्टर ने लिया 'झक्कास' फैसला

Anil Kapoor rejected pan masala ad: अनिल कपूर यूं तो अक्सर अपने चार्मिग लुक्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में अनिल कपूर ने कुछ ऐसा किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. आप भी ये खबर पढ़ने के बाद जरूर एक्टर की तारीफ करेंगे.

Anil Kapoor rejected pan masala ad: अनिल कपूर यूं तो अक्सर अपने चार्मिग लुक्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में अनिल कपूर ने कुछ ऐसा किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. आप भी ये खबर पढ़ने के बाद जरूर एक्टर की तारीफ करेंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
anil kapoor rejected pan masala ad

अनिल ने सेट किया बड़ा एग्जांपल

Anil Kapoor rejected pan masala ad:  बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 67 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से लोगों का दिल जीत लेते हैं. अनिल कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं, जिसका उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला है. अनिल ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है, जिससे उनकी चारों तरफ वाहवाही हो रही है. दरअसल एक्टर ने एक पान मसाला का विज्ञापन करने से मना कर दिया है.

Advertisment

अनिल ने सेट किया बड़ा एग्जांपल

अक्सर फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. हालांकि पैसे कमाने के चक्कर में स्टार्स कुछ विज्ञापन ऐसे भी कर लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. जैसे कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को पान मसाला के विज्ञापन करने पर कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लेकिन हाल ही में उन तमाम स्टार्स के लिए अनिल कपूर ने एक बड़ा एग्जांपल पर सेट किया है.

फैंस के लिए अनिल ने ठुकरा दिए 10 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर को भी पान मसाला का विज्ञापन करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है. इस विज्ञापन के लिए अनिल कपूर को 10 करोड़ रुपये भी मिलते लेकिन उन्होंने पैसों से ज्यादा लोगों की सेहत को अहमियत देते हुए इसे करने से मना कर दिया और ऐसा करके अनिल ने फैंस का दिल जीत लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फैंस और दर्शकों के प्रति अनिल की जिम्मेदारी है और वह ऐसे प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करना चाहते, जिससे पब्लिक की हेल्थ को नुकसान पहुंचे. भले ही इसके लिए उनको कितने करोड़ का भी भुगतान किया जाए. अनिल के इस फैसले की वजह से इस वक्त हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता 'वॉर 2' में नजर आएंगे. इसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टर के सौतेले पिता मस्जिद के बाहर मंगवाते थे भीख, हफ्ते में 4 दिन रहते थे भूखे, दुखों से भरी रही जिंदगी

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor Bollywood News latest-news pan masala ad
      
Advertisment