पिता को याद कर दर्द में तड़पी हिना खान, बोलीं- 'अच्छा है पापा नहीं हैं, वो मुझे इस हाल में देख नहीं पाते'

Hina Khan : हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. इसी बीच इस मुश्किल समय में एक्ट्रेस अपने पिता को याद कर भावुक होती नजर आई हैं.

Hina Khan : हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. इसी बीच इस मुश्किल समय में एक्ट्रेस अपने पिता को याद कर भावुक होती नजर आई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (6)s

हिना खान पिता को याद कर हुईं भावुक

Hina khan: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए इलाज करवा रही हैं.
साल 2024 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हो गया था. हालांकि हिना इस मुश्किल समय में भी बहुत ही हिम्मत के साथ लड़ती दिख रही हैं. इसके साथ ही वह लोगों को भी प्रेरित कर रही हैं कि अगर हिम्मत हो तो हर बड़ी कठिनाई को पार किया जा सकता है. हालांकि कुछ मौकों पर हिना खान को इमोशनल होते हुए भी देखा गया है. 

Advertisment

हिना खान पिता को याद कर हुईं भावुक

अब हाल ही में हिना खान एक बार फिर इमोशनल होती नजर आई हैं. इस बार एक्ट्रेस अपने दिवंगत पिता को याद कर इमोशनल होती दिखीं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने अपने पैरेंट्स के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कैंसर होने पर उनकी मां को तगड़ा वाला झटका लगा था. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि अगर उनके पिता जिंदा होते तो वह किस तरह से उनकी बीमारी पर रिएक्ट करते.

एक्ट्रेस को दर्द में देखकर छिपकर रोती हैं मां

हिना ने कहा कि उनकी मां कई बार उनसे अपने दर्द को छिपाने की कोशिश करती हैं. वह बालकनी का दरवाजा बंद करके बैठ जाती हैं और खूब रोती हैं. हालांकि कभी-कभी वो मेरे सामने भी रोती हैं. नमाज में भी वह बहुत रोती हैं. वहीं आगे हिना ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि अगर वह जिंदा होते वह बिल्कुल भी सहन नहीं कर पाते. हिना खान बोलीं- उनके बस की ही नहीं थी ये बर्दाश्त करना. वो मुझे क्वीन की तरह ट्रीट करते थे. मेरे पापा नहीं देख पाते... अच्छा ही है कि उन्होंने मुझे इस हालत में नहीं देखा है. 

बॉयफ्रेंड की भी की तारीफ

वहीं इसी इंटरव्यू के दौरान हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की भी तारीफ की और कहा कि वह कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उनके साथ साए की तरह रहे. बॉयफ्रेंड की तारीफ में हिना ने कहा था- मैं लकी हूं कि मुझे लाइफ में इतना अच्छा पार्टनर मिला है. हर लड़की रॉकी की तरह पार्टनर डिजर्व करती है. 

ये भी पढ़ें- 'गूगल पे है?', भिखारी से इस एक्ट्रेस ने पूछा ये सवाल, फिर जो हुआ उसे देख यूजर्स करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan hina khan boyfriend Hina Khan Breast Cancer Breast cancer patient Hina Khan cancer survivor hina khan Hina Khan late father Hina Khan mother
      
Advertisment