'गूगल पे है?', भिखारी से इस एक्ट्रेस ने पूछा ये सवाल, फिर जो हुआ उसे देख यूजर्स करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्ट्रेस से एक भिखारी पैसे मांगता नजर आ रहा है. हालांकि इसके बाद वीडियो में जो देखने को मिला है वो काफी दिलचस्प हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-26-Mar-2025-04-54-PM-5650

एक्ट्रेस ने भिखारी से कही ये बात

Viral Video: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक एक्ट्रेस से एक भिखारी पैसे मांगता नजर आ रहा हैं. हालांकि इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस जो वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन हैं, वह अपनी कार से कहीं जा रहीं थीं और तभी पैपराजी के सामने ही एक भिखारी आ गया था और उनसे पैसे मांगने लगा. इसके बाद अंजिनी धवन ने जो किया, वो काबिले तारीफ है.

Advertisment

एक्ट्रेस ने भिखारी से कही ये बात

दरअसल, जब भिखारी अंजिनी धवन से पैसे मांगता है तो पहले तो वह उसे बोलती हैं कि उनके पास कैश नहीं है. इसके बाद अंजिनी धवन ने भिखारी से पूछा कि क्याउनके पास गूगल पे है? अंजिनी धवन के इस सवाल से पहले तो लोगों को लगा कि उन्होंने गलत सवाल किया है. लेकिन बाद में जब भिखारी ने कहा कि उनके पास गूगल पे है तो ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसके बाद अंजिनी ने तुरंत ऑनलाइन पैसे दे दिए और वह वहां से निकल गईं. 

यूजर्स के रिएक्शन

अब इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया बनाने का जो सपना देखा था वो अब सच होता दिख रहा है. भिखारी भी अब यूपीआई पर हैं . वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'डिजिटल इंडिया वाकई में बन गया है.' एक ने लिखा, 'कितनी अमाउंट है ये तो बताओ.' इसी तरह के कमेंट्स लगातार इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं. 

इस फिल्म से किया था डेब्यू

वहीं बात अंजिनी कि करे तो वह दिग्गत अभिनेता रहे अनिल धवन की पोती और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. अनिल धवन डेविड धवन के भाई हैं. वहीं सिद्धार्थ धवन वरुण धवन के चचेरे भाई हैं. इस लिहाज से अंजिनी धवन भेड़िया एक्टर की भतीजी हैं. वहीं अंजिनी ने साल 2024 में फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा भी था. 

ये भी पढ़ें- फिल्मी पर्दे पर दिखेगा योगी आदित्यनाथ के शिष्य से सरकार बनने तक का सफर, 'अजेय' का फर्स्‍ट लुक हुआ जारी

latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Viral Video कौन हैं Anjini Dhawan Anjini Dhawan Varun Dhawan niece Anjini Dhawan Anjini Dhawan ask for Google pay to Beggar
      
Advertisment