/newsnation/media/media_files/2025/03/26/JdvcIJXB5ygdpzFwFgiK.jpg)
'अजेय' का फर्स्ट लुक हुआ जारी
Ajey - The Untold Story Of A Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिनका मकसद था गोरखपुर के प्रमुख हिंदू मंदिर गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बनकर योग और अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को जानना. लेकिन फिर एक दिन ऐसा आया जब जनता ने उन्हें सरकार बना दिया. जी हां, शायद आप सब ने योगी आदित्यनाथ को अब तक बतौर सीएम के रुप में ही देखा होगा, लेकिन आपको बता दें कि उनका जीवन चुनौतियों और परिवर्तन से भरा रहा है. उनके शिष्य बनने से लेकर सीएम बनने तक की कहानी काफी दिलचस्प और इस्पायरिंग है. जो लोग योगी आदित्यनाथ की जिंदगी के बारे में नहीं जानते हैं वो अब जल्द ही उनकी कहानी को फिल्मी पर्दे पर देख पाएंगे.
फिल्म का पहला लुक हुआ जारी
जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक फिल्म बनने वाली है. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का पहला लुक जारी किया गया. ये एक मोशन पोस्टर है, जिसमें अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ के किरदार में दमदार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म सीएम योगी के फैंस को उनकी जिंदगी को करीब से जानने का मौका देगा. उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले फैसलों की झलक पेश करेगा.
ये एक्टर निभाएंगे योगी का किरदार
मोशन पोस्टर में कमाल के डायलॉग्स भी है जो सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी के पहलुओं को समेटे हुए है. इसमें उनके शुरुआती साल, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने से लेकर सीएम बनने तक के सफर की कहानी बताई गई है. बता दें कि इस फिल्म में अनंत जोशी के अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह ने भी दमदार एक्टिंग की है. ये फिल्म साल 2025 में दुनिया भर में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म का संगीत मीट ब्रदर्स ने दिया गया है. लेखन दिलीप बच्चन झा और प्रियंक दुबे ने किया है..
ये भी पढ़ें-'जब आप अपने प्यार को छूते हैं', शारीरिक संबंधों पर नन बनीं मुस्लिम एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा विवादित बयान