/newsnation/media/media_files/2025/06/19/hina-khan-1-2025-06-19-22-51-17.jpg)
Hina Khan
Hina Khan-Rocky Jaiswal Honeymoon: टीवी की टॉप एक्ट्रेस हीना खान को पिछले साल कैंसर हो गया था. इस बीमारी के बावजूद भी हसीना ने कभी अपने काम से ब्रेक नहीं लिया. कैंसर के इलाज के बीच एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से 4 जून को शादी (Hina Khan-Rocky Jaiswal Marriage) कर ली. वहीं, शादी के तुरंत बाद एक्ट्रेस काम पर भी लौट गई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल लिया है और वो पति रॉकी के साथ हनीमून पर निकल गई है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.
हनीमून पर गोवा पहुंचीं हिना खान
हिना खान (Hina Khan) अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ हनीमून पर गोवा पहुंची हैं. हिना ने चार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की. जिसमें से पहली में वो फ्लाइट में बैठी है. दूसरी फोटो गोवा बीच की है. वहीं तीसरे फोटो में हिना अपने पति रॉकी के साथ ड्रिंक एंजॉय करती नजर आईं. इस फोटो के कैप्शन में हिना ने लिखा-‘चियर्स टू लाइफ.’ इसके अलावा चौथी फोटो में हिना झूले पर बैठी दिखाई दी. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का कोअर्ड सेट पहना हुआ है. वहीं, छोटे बालों में एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही हैं.
हिना का बेहद ख्याल रखते हैं रॉकी
बता दें, पिछले साल हिना खान ने जून 2024 में, एक पोस्ट के जरिये अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलाया किया था. तब से ही हसीना इसका डटकर सामना कर रही हैं. इसमें उनकी परिवार वाले और पति रॉकी उनके ख्याल रख रहे हैं और उनकी हिम्मत बड़ा रहे हैं. कुछ दिन पहले हिना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रॉकी उनके पैर दबाते नजर आए थे. इससे पहले भी उन्होंने कई बार दिखाया है कि कैसे रॉकी ने उनकी देखभाल की है. वहीं, इस गंभीर बीमारी के बावजूद भी हसीना अपने काम पर एक्टिव है. वो लगातार किसी ना किसी इवेंट में या शूट में नजर आती रहती है.
ये भी पढ़ें- सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामे नजर आए आमिर खान, बेटा आजाद भी दिखा साथ