सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामे नजर आए आमिर खान, बेटा आजाद भी दिखा साथ

Sitaare Zameen Par Screening: आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’की स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहुंचे. इस दौरान एक्टर के बच्चे भी उनके साथ नजर आए.

Sitaare Zameen Par Screening: आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’की स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहुंचे. इस दौरान एक्टर के बच्चे भी उनके साथ नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir khan (6)

Sitaare Zameen Par Screening

Sitaare Zameen Par Screening: आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले आमिर खान ने मुंबई में सितारे जमीन पर की खास स्क्रीनिंग रखी. इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे. इस दौरान एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्पैट संग नजर आए. वहीं, आमिर के साथ उनकी एक्स पत्नी किरण राव के बेटे आजाद खड़े थे.

Advertisment

आमिर ने थामा गर्लफ्रेंड का हाथ 

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग के कई वीडियो सामने आए हैं. इस खास दिन के लिए आमिर ने क्लासिक आइवरी शेरवानी, चूड़ीदार पैंट और ब्राउन कलर के बूट पहने. वहीं, आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए. गौरी स्पैट हल्के हरे और मस्टर्ड शेड रंग की साड़ी पहनी हुई थी. गौरी ने इस दौरान आमिर खान का हाथ थामा हुआ था. वहीं, गौरी के साथ आमिर ने बेटे आजाद का हाथ भी थामा हुआ था. आजाद, आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव के बेटे हैं.

ये सितारे भी आए नजर 

बता दें, ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग में आमिर खान की बहन निखत भी पहुंची. वहीं, एक्टर की बेटी आयरा खान भी अपने पति नुपूर शिखरे के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुई. वहीं, फिल्म  'सितारे जमीन पर' में आमिर के साथ लीड रोल में नजर आ रहीं जेनेलिया डिसूजा (Genelia) भी  पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ नजर आईं.  इसके अलावा एक्टर दर्शील सफारी भी नजर आए, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में काम किया था. 

ये भी पढ़ें- राधिका आप्टे की इंसल्ट करना टेलीविजन क्वीन को पड़ा भारी, आजतक कुंवारा है एक्ट्रेस को डेट कर रहा भाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi Sitaare Zameen Par aaamir khan news मनोरंजन न्यूज़ Gauri Spratt Sitaare Zameen Par Advance Booking
      
Advertisment