कैंसर की वजह से हिना खान के पैसे हो गए बर्बाद, एक्ट्रेस बोलीं- 'परेशानी में घिरे हुए थे, याद नहीं रहा'

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान पिछले साल से कैंसर की लड़ाई लड़ रही है. न सबके बीच अब हिना को काफी नुकसान हो गया है, जिसके बारे में उन्होंने पोस्ट कर बताया.

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान पिछले साल से कैंसर की लड़ाई लड़ रही है. न सबके बीच अब हिना को काफी नुकसान हो गया है, जिसके बारे में उन्होंने पोस्ट कर बताया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
hina khan (4)

Hina Khan

Hina Khan: टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान को पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. एक्ट्रेस हिम्मत से कैंसर के तीसरे स्टेज की लड़ाई लड़ रही हैं. हिना इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को हेल्थ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में हसीना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है. इन सबके बीच अब हिना को काफी नुकसान हो गया है, जिसके बारे में उन्होंने पोस्ट कर जानकारी दी है.

Advertisment

हिना खान के पैसे हुए बर्बाद

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पैसे बर्बाद हो गए है. वीडियो में हिना ने अब हेयर प्रोडक्ट्स दिखाए हैं जो एक्सपायर हो गए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा-  'ये सभी प्रोडक्ट्स अब बेकार हो गए हैं. मैं अपने सभी प्रोडक्ट्स के 3-4 बैकअप रखती थी, ताकि जब भी मुझे जरूरत हो, मैं उनका इस्तेमाल कर सकूं हालांकि, कैंसर के कारण मेरे सारे बाल झड़ गए और मैं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाई. अब जब मेरे बाल वापस उग रहे हैं तो सब कुछ एक्सपायर हो चुका है. मुझे बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन मैंने इसे एक बहुत बड़ा सबक सीखा है जो मुझे हमेशा याद रहने वाला है.'

hina


'परेशानी में घिरे हुए थे'- हिना खान

हिना खान ने  एक दूसरी स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'काश थोड़ा भी ख्याल आया होता तो अपने परिवार को, मैं ही बांटती, लेकिन मैं और मेरा परिवार, हम परेशान हैं, इस कदर घिरे हुए थे कि कुछ और याद ही नहीं था. यह मेरी मेहनत की कमाई है और मुझे कुछ भी बर्बाद करने से नफरत है, कोई नहीं, सबक सीखा, आप कुछ हारते हैं, कुछ जीतते हैं. अल्लाह अच्छी सेहत दे। यह किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है.'

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर और सई पल्लवी की Ramayana का फर्स्ट लुक आउट, दिखा राम-रावण का महायुद्ध

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Hina khan Cancer hina khan cancer battle Hina Khan
Advertisment