Hina Khan On Pahalgam Terror Attack: आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. वहीं हिना खान ने भी इस हमले पर रिएक्ट किया है.
Hina Khan On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस दर्दनाक घटना को देखने के बाद हर भारतीयों का दिल टूट चुका है और वे लगातार इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस हमले पर रिएक्ट किया है.
बेहद शर्मिंदा हैं हिना खान
दरअसल, एक्ट्रेस बेहद शर्मिंदा है और एक मुसलमान होने के नाते उन्होंने सभी भारतीयों से माफी भी मांगी. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से ना बांटने की गुजारिश भी की. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा? दरअसल, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्मी हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने सभी से माफी मांगी है. इस वीडियो में देखे हिना खान ने इस आतंकी हमले को लेकर क्या कुछ कहा?