'धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले', मुसलमान से निकाह करने वाली हिंदू एक्ट्रेस के बयान पर इस नेता ने कह डाली ऐसी बात

Swara bhaskar post: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की आग धधक रही है. वहीं कुछ लोग इस हमले पर सरकार को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज सांसद ने उनके मजे ले लिए हैं.

Swara bhaskar post: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की आग धधक रही है. वहीं कुछ लोग इस हमले पर सरकार को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज सांसद ने उनके मजे ले लिए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-25T143108.743

Swara bhaskar post: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. भले ही स्वरा भास्कर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके वह किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इस वक्त स्वरा भास्कर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कलमा को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. ऐसे में उनके इस पोस्ट को देखकर बीजेपी के दिग्गज सांसद निशिकांत दुबे ने एक्ट्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 'अब धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान दे रहे हैं.'

Advertisment

स्वरा भास्कर ने बीजेपी पर कसा तंज

दरअसल, स्वरा भास्कर ने बीजेपी के दिग्गज सांसद निशिकांत दुबे के उस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए बीजेपी के मजे लिए है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु... आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरुरत पड़े.' इस पर स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बताओ, 67 साल की ज्यादातर कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा...2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया.' 

निशिकांत दुबे ने लिए एक्ट्रेस के मजे

बता दें कि, नरेन्द्र मोदी साल 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. ऐसे में कंगना ने  अपने एक बायन में कहा था कि उसी साल देश को असली आजादी मिली. कंगना के इस बयान पर स्वरा ने उनकी खिंचाई भी की थी. और अब उन्होंने इसको लेकर एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है. स्वरा के इस पोस्ट की अब हर तरफ चर्चा होने लगी है. वहीं जब स्वरा ने निशिकांत दुबे के पोस्ट पर तंज कसा तो वो भी एक्ट्रेस के रिएक्शन पर पलटवार करने से बाज नहीं आए. उन्होंने लिखा, 'धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं?' 

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर सारा अली खान ने ऐसा क्या किया कि भड़के लोग? बोले-'ऐसे मौके पर शो ऑफ जरूरी नहीं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Nishikant Dubey Actress Swara Bhaskar Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment