Sridevi Death Anniversary: ये हैं श्रीदेवी की वो 5 फिल्में, जो कभी नहीं हुईं सिनेमाघरों में रिलीज

Sridevi Death Anniversary: क्या आपको मालूम है श्रीदेवी की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं हुई हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उनके क्या नाम हैं.

Sridevi Death Anniversary: क्या आपको मालूम है श्रीदेवी की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं हुई हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उनके क्या नाम हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sridevii

Image Source- Social Media

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कही जाने वाली श्रीदेवी ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था.  श्रीदेवी के निधन को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें अब भी काफी याद करते हैं और उनकी सभी फिल्मों पर प्यार लुटाते हैं. क्या आपको मालूम है श्रीदेवी की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो अब तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उनके नाम...

 'गर्जना' फिल्म

Advertisment

आप सभी ने श्रीदेवी स्टारर फिल्म चांदनी तो जरूर देखी होगी, जिसे केआर रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. इस दिलम में एक्ट्रेस के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना भी नजर आए थे. इस फिल्म के हिट होने के बाद केआर रेड्डी ने इन तीनों स्टार्स को लेकर एक और फिल्म बनाने का प्लान बनाया था, जिसका नाम 'गर्जना' था. हालांकि स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर के बीच पेमेंट को लेकर विवाद के बीच ये फिल्म कभी सिनेमाघरों तक पहुंच ही नहीं पाई थी.

 'जमीन' भी नहीं हुई रिलीज

हिंदी सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने 1988 में एक फिल्म 'जमीन' नाम की फिल्म बनाने का प्लान बनाया था, जिसमें विनोद खन्ना, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे. वैसे तो फिल्म कुछ हद तक शूट कर ली गई थी, लेकिन इस फिल्म की आगे की शूटिंग किसी वजह से रुक गई. जिसकी वजह से ये फिल्म अधूरी रह गई थी.  

थिएटर में नहीं पहुंची 'तीरंदाज' 

वहीं कोरियोग्राफर मनमोहन सिंह ने श्रीदेवी और सनी देओल को लेकर एक फिल्म बनाने पर विचार किया था, जिसका नाम 'तीरंदाज' था. ये प्रोजेक्ट बेहद खास माना जा रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ये फिल्म भी नहीं बन पाई. 

 'महाराजा' 

बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक अनिल कपूर और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. ऐसे में दोनों की जोड़ी को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक फिल्म 'महाराजा' बनाने की घोषणा की थी. हालांकि इसकी कास्टिंग में दिक्कत होने की वजह से ये प्रोजेक्ट भी ठंडे बास्ते में चला गया. लेकिन बाद में इस टाइटल 'महाराजा' में गोविंदा और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में नजर आए. लेकिन बता दें, ये दोनों प्रोजेक्ट अलग थे.

'गोविंदा' नहीं आई

वहीं आपको बता दें कि अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें और श्रीदेवी को लेकर 'गोविंदा' नाम की एक फिल्म बनने वाली थी. इस फिल्म के लिए दोनों स्टार्स का फोटोशूट भी करवा लिया गया था, जिससे ये प्रोजेक्ट भी चर्चा में आ गया था. हालांकि कुछ वजहों के चलते ये फिल्म भी नहीं बन पाई.

ये भी पढ़ें- सास के साथ महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ, परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi sridevi death anniversary Sri Devi
Advertisment