सास के साथ महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ, परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद

Katrina Kaif Mahakumbh: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची. एक्ट्रस ने सबसे पहले परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Katrinaa

Image Source- Social Media

Katrina Kaif Mahakumbh: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स महाकुंभ में  संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. अक्षय कुमार के बाद अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची. एक्ट्रेस सबसे पहले परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेने पहुंची, जिसकी ढेर सारी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ

महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. उन्होंने पीच कलर का सूट पहना था और काफी सिंपल लग रही थी. एक्ट्रेस ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के शिविर में काफी समय बिताया और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'बहुत अच्छा लग रहा है. काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें यहां आने का अवसर मिलेगा. अब जब हम यहां हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो महाकुंभ पहुंचते ही सबसे पहले शिविर में आई और इसके बाद संगम में डुबकी लगाएंगी.

अकेले पहुंचे थे विक्की कौशल

बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस के पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी. एक्टर अपनी फिल्म छावा की रिलीज से पहले महाकुंभ मेले में शामिल हुए थे. वहीं, कैटरीना, विक्की के अलावा, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, पत्रलेखा, तनीषा मुखर्जी, अनुपम खेर, रेमो डिसूजा,  हेमा मालिनी, जैसे कई स्टर्स महांकुभ में स्नान कर चुके है.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, साल 2019 में लगे कुंभ को याद कर कही ये बात

Mahakumbh 2025 Katrina Kaif News Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Katrina Kaif
      
Advertisment