'उसका पति डोंगरी का छपरी है', पति के बारे में यूजर की बात सुन आग बबूला हुईं Swara Bhaskar, दिया मुंहतोड़ जवाब

Swara Bhaskar On Trollers: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बी आरा फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक यूजर ने उनके पति को 'डोंगरी का छपरी' और 'रेहड़ी वाला' बता दिया, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं.

Swara Bhaskar On Trollers: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बी आरा फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक यूजर ने उनके पति को 'डोंगरी का छपरी' और 'रेहड़ी वाला' बता दिया, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Her husband is Dongri Chapri Swara Bhaskar got furious after hearing this

Swara Bhaskar On Trollers

Swara Bhaskar On Trollers: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता है. कभी समाजवादी नेता फहाद अहमद से निकाह को लेकर, तो कभी राजनीतिक बयानों के कारण, स्वरा हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. जी हां, इस बार उनके पति फहाद अहमद को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भद्दे शब्दों का सामना करना पड़ा, जिस पर स्वरा ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इन सब पर क्या कहा? 

Advertisment

यूजर ने फहाद अहमद को कहा ‘डोंगरी का छपरी’

आपको बता दें कि हाल ही में स्वरा और फहाद एक रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं. इस शो के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें एक क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने फहाद को निशाना बनाया. यूजर ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से तुलना करते हुए लिखा, 'परिणीति चोपड़ा को PR के लिए अपने पति को टॉक शोज में लाते हुए देखकर स्वरा भास्कर ने भी वैसा ही किया. वो अपने डोंगरी के छपरी पति को एक रियलिटी शो में ले आई. PR छोड़ो, उसका पति तो डोंगरी के किसी स्ट्रीट वेंडर (रेहड़ी-पटरी वाला) जैसा दिखता है.'

स्वरा भास्कर का करारा जवाब

ऐसे में इस जातिगत और अपमानजनक टिप्पणी को देखकर स्वरा ने तीखा जवाब देते हुए यूजर की क्लास लगा दी. स्वरा ने ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए लिखा, 'ये मूर्ख जो खुद को हिंदू और अंबेडकरवादी बताता है, उसे ये नहीं मालूम कि 'छपरी' एक जातिवादी शब्द है. ये एक अपमानजनक शब्द है, जो उस समुदाय के लिए प्रयोग किया जाता है जो 'छप्पर' या फूस की झोपड़ियां बनाते हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'और हां, डोंगरी से होना या स्ट्रीट वेंडर (रेहड़ी-पटरी वाला) होना कोई शर्म की बात नहीं है. लेकिन तुम जातिवादी हो और तुम्हारा दिमाग गंदगी से भरा है.' वहीं स्वरा के इस जवाब को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है.

स्वरा-फहाद की लव स्टोरी और शादी

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की मुलाकात एक सामाजिक आंदोलन के दौरान मुंबई में हुई थी. पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया. दोनों ने 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी की थी. वहीं सितंबर 2023 में स्वरा और फहाद एक बेटी के माता-पिता बने. एक इंटरव्यू में स्वरा ने ये भी बताया था कि उन्हें फहाद से शादी करने को लेकर थोड़ी चिंता थी, क्योंकि उन्हें डर था कि बॉलीवुड की पार्टियों से उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा', Kapil Sharma को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

swara bhaskar हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Swara Bhasker Fahad Ahmad swara bhasker controversy Actress Swara Bhasker Troll Swara Bhasker Swara Bhasker On Trollers
Advertisment