'आप मेरा दिल तोड़कर चले गए', धर्मेंद्र के बर्थडे पर छलका हेमा मालिनी का दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Hema Malini Share Post On Dharmendra 90 Birthday: धर्मेंद्र के 90th बर्थडे पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावुक पोस्ट शेयर किया है.

Hema Malini Share Post On Dharmendra 90 Birthday: धर्मेंद्र के 90th बर्थडे पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावुक पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hema Malini Share Post On Dharmendra 90 Birthday

Hema Malini Share Post On Dharmendra 90 Birthday

Hema Malini Share Post On Dharmendra 90 Birthday: 8 दिसंबर का दिन धर्मेंद्र के परिवार और चाहने वालों के लिए हमेशा खास रहा है. हर साल इस दिन उनके घर में जन्मदिन का जश्न धूमधाम से मनाया जाता था. लेकिन इस बार हालात बदल चुके हैं. धर्मेंद्र के जाने के बाद ये पहला जन्मदिन है, जिसे परिवार भारी दिल के साथ उनके बिना मना रहा है.

Advertisment

वहीं इस मौके पर धर्मेंद्र की याद में उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा, भावुक लेटर साझा किया. इसके साथ उन्होंने धर्मेंद्र संग अपनी दो अनदेखी और बेहद खास तस्वीरें भी पोस्ट कीं. एक तस्वीर में हेमा मालिनी लाल साड़ी में नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी में वो धर्मेंद्र को अपने हाथों से पेड़ा खिलाते हुए दिख रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा? 

'आप मेरा दिल तोड़कर चले गए'

हेमा ने अपने लेटर में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो माय डियर हार्ट. दो हफ्ते से ज्यादा हो गए आपको गए हुए... आप मेरा दिल तोड़कर चले गए. मैं धीरे-धीरे खुद को संभालने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरी आत्मा के साथ रहेंगे. हमारे साथ बिताए खुशहाल पलों की यादें कभी नहीं मिटेंगी. मैं ईश्वर का धन्यवाद करती हूं हमारे साथ बिताए खूबसूरत वर्षों के लिए, हमारी दो प्यारी बेटियों के लिए, और उन अनगिनत यादों के लिए जो हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. आपके जन्मदिन पर मेरी यही प्रार्थना है कि ईश्वर आपको शांति और खुशी दें. हैपी बर्थडे माय डियर लव.'

सनी और ईशा देओल भी हुए भावुक

धर्मेंद्र के जाने से केवल हेमा ही नहीं, बल्कि उनके बेटे सनी देओल और बेटी ईशा देओल भी बेहद उदास हैं. पिता के 90वें जन्मदिन पर दोनों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मेसेज लिखकर उन्हें याद किया और अपनी भावनाएं साझा कीं.

ये भी पढ़ें: 'वो विनर बनने के लायक नहीं', गौरव खन्ना की जीत से चिढ़ी फरहाना भट्ट, सरेआम कह डाली ये बात

Hema Malini Bobby Deol Sunny Deol Dharmendra
Advertisment