/newsnation/media/media_files/2025/12/08/farrhana-bhatt-upset-on-gaurav-khanna-win-bigg-boss-19-said-he-does-not-deserve-2025-12-08-12-16-24.jpg)
Farrhana Bhatt on Gaurav Khanna: 7 दिसंबर 2025 को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच कड़ा मुकाबला था. इस सीजन की ट्रॉफी के लिए गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट टॉप 2 में पहुंचे, और लास्ट में गौरव खन्ना ने इस सीजन की जीत हासिल की. अनुपमा सीरियल के स्टार गौरव ने ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती. वहीं, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं.
गौरव और फरहाना दोनों ही शो के दौरान दर्शकों के बीच चर्चा में रहे. शो के विजेता के तौर पर गौरव को सलमान खान ने घोषित किया, जबकि फरहाना भट्ट अपने तीखे और आक्रामक स्वभाव के लिए जानी जाती थीं. उनके टॉप 2 में पहुंचने को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई.
फरहाना भट्ट का रिएक्शन
शो के बाद, फरहाना भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. फरहाना ने कहा, 'मेरी ट्रॉफी पर कभी नजर थी ही नहीं. उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते. हमको बिका सके वो जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है हमसे जमाना नहीं.' देखा जाए तो यह बयान उनकी सकारात्मक और आत्मविश्वासी पर्सनैलिटी को दर्शाता है, जो इस सीजन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित रही.
Farrhana Bhatt, the Runner-Up of Bigg Boss 19 says, "Meri nazar trophy pe kabhi the hi nahi, GK ne trophy jeeta toh maine dil jeete hai...: pic.twitter.com/dJ7WYaEkyc
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
गौरव खन्ना के विनर बनने पर फरहाना का खुला बयान
फरहाना भट्ट ने बिग बॉस 19 के विनर के बारे में भी अपने विचार रखे. इंडिया फ़ोरम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 'देखा जाए तो गौरव खन्ना का शो में कोई खास योगदान नहीं था. मेरे हिसाब से वे विनर बनने के डिजर्व नहीं करते हैं. उनका गेम बहुत सेफ था, और उन्होंने कभी कोई क्लियर स्टैंड नहीं लिया. उनका व्यवहार कभी भी लोगों के लिए प्रेरणादायक नहीं था, और मैंने उन्हें कई बार कॉल आउट भी किया. मुझे नहीं लगता कि वो डिजर्विंग विनर थे.'
बिग बॉस 19 से फरहाना भट्ट की कमाई
हालांकि, फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 में फर्स्ट रनर-अप रहीं और ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन शो के दौरान उनकी कमाई भी काफी रही. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, फरहाना ने शो में हर हफ्ते 1-3 लाख रुपये तक कमाए, और उनकी कुल कमाई 45 लाख रुपये रही.
ये भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जानें किस वजह से परेशन हो गए थे ही-मैन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us