/newsnation/media/media_files/2025/12/11/dharmendra-prayer-meet-1-2025-12-11-17-01-52.jpg)
Dharmendra Prayer Meet Photograph: (PTI)
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने दिवंगत पति धर्मेंद्र (Dharmendra) के लिए दिल्ली में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया. ये प्रेयर मीट जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलेगी. इस दौरान हेमा अपनी बेटी ईशा देओल, अहाना देओल और दामाद वैभव वोहरा के साथ नजर आई. ईशा देओल के पूर्व पति और बिजनेसमैन भारत तख्तानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
हेमा मालिनी ने चढ़ाए धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल
VIDEO | Delhi: BJP MP Hema Malini (@dreamgirlhema) and her daughter Esha Deol (@Esha_Deol) offer prayers at prayer meeting in memory of Late actor Dharmendra.#Dharmendra
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qaZwy5n1kF
दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल और अहाना के साथ पहुंचीं. इस दौरान तीनों ने मिलकर मेहमानों का स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल पर धर्मेंद्र की हेमा और बेटियों के साथ कई तस्वीरें सजाई गईं. वहीं, ही-मैन की भी कई फोटोज लगाई गई. वहीं, एक वीडियो सामने आया है जिसमें हेमा मालिनी और ईशा धर्मेंद्र की फोटो पर फूल चढ़ाते नजर आएं. बता दें, इससे पहले हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए अपने मुंबई स्थित घर में गीता पाठ कराया था.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Union Minister-BJP chief JP Nadda pay floral tributes to late veteran actor Dharmendra, at Ambedkar International Centre where a prayer meet has been organised in his memory.
— NDTV (@ndtv) December 11, 2025
Video credit: ANI/X#Dharmendrapic.twitter.com/lZKIk4ciQf
कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में कई दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ही-मैन को श्रद्धांजलि दी और फूल अर्पण करते नजर आए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, प्रह्लाद जोशी, हर्ष मल्होत्रा और सांसद बांसुरी स्वराज सहित कई नेता ने ही-मैन को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जितेंद्र सिंह ने धर्मेंद्र से अपने पुराने संबंध याद किए, वहीं, प्रह्लाद जोशी ने शोले अपनी पसंदीदा फिल्म बताई. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी प्रेयर मीट में शामिल हुई.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जल्दी और गुप-चुप किया गया था धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? अब हुआ खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us