सनी देओल की 'जाट' की बंपर ओपनिंग से इंप्रेस हुईं सौतेली मां हेमा मालिनी, बहन ईशा देओल ने भी की तारीफ

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग को ऑडियंस की सराहना मिल रही है. वहीं, अब हाल ही में सौतेले बेटे की इस फिल्म की सक्सेस पर हेमा मालिनी ने भी रिएक्ट किया है.

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग को ऑडियंस की सराहना मिल रही है. वहीं, अब हाल ही में सौतेले बेटे की इस फिल्म की सक्सेस पर हेमा मालिनी ने भी रिएक्ट किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-11T185349.632

सनी देओल की एक्टिंग से इंप्रेस हुईं हेमा

Hema malini on Sunny deol film Jaat: सनी देओल की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'जाट' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.'गदर 2' के बाद सनी देओल ने 'जाट' से भी सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. ढाई किलों के हाथ वाले दमदार डायलॉग से फिर से सनी सबको इम्प्रेस करने में कामयाब रहे. फैंस उनके दमदार अंदाज को काफी प्यार दे रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के कुल बजट की बात करें तो ये करीब 100 करोड़ में बनी है. वहीं, जिस तरह से फिल्म ने पहले दिन का कलेक्शन किया है, उसे देखते हुए तो लग रहा है कि ये जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी.

Advertisment

सनी देओल की एक्टिंग से इंप्रेस हुईं हेमा

वहीं सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने जहां एक तरफ फैंस को इंप्रेस किया है तो वहीं उनकी फिल्म की सक्सेस पर उनके परिवार वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. यहां तक कि सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी भी उनकी उम्दा परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट के दौरान सनी की फिल्म की बंपर ओपनिंग की तारीफ भी करती नजर आई हैं.

बहन ऐशा ने भी की तारीफ

इवेंट में जब हेमा मालिनी से सनी देओल की फिल्म जाट की सफलता के बारे में पूछा गया तब एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने सुना कि इसने बंपर ओपनिंग की है. बहुत अच्छा लग रहा है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. धरम जी बहुत खुश हैं. मुझे भरोसा है कि फिल्म बहुत अच्छी है.' इस दौरान हेमा के साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी उनके साथ दिखीं. ऐसे में वह भी अपने भाई की फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. ईशा देओल ने सनी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है जो उन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है.मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की है.' हेमा और ईशा देओल का सनी के लिए दिया गया ये बयान इस वक्त जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. 

ये भी पढ़ें- न पापा, न भाई, नहीं बॉयफ्रेंड, फिर कौन हुआ जाह्नवी कपूर पर इतना मेहरबान, जिसने कर दी करोड़ों की कार कुर्बान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini esha deol Sunny Deol latest entertainment news Jaat hema malini sunny deol Jaat collection Hema Malini reaction on Sunny Deol jaat movie
      
Advertisment