/newsnation/media/media_files/2025/12/14/hema-malini-gave-video-tribute-to-dharmendra-in-delhi-mathura-prayer-meet-2025-12-14-10-48-08.jpg)
Hema Malini / Dharmendra Photograph: (Instagram)
Hema Malini Share Post For Dharmendra: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र की याद में दिल्ली में एक प्रेयर मीट (Dharmendra Prayer Meet) का आयोजन किया. इस मौके पर एक्ट्रेस अपनी बेटियां अहाना देओल और ईशा देओल भी हेमा मालिनी के साथ मौजूद रहीं. सामने आए शुरुआती वीडियो में मां-बेटी को धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल अर्पित करते हुए देखा गया, जहां माहौल बेहद इमोशनल नजर आया. इससे पहले हेमा मालिनी ने मुंबई में अपने घर पर गीता पाठ भी करवाया था. इस बीच अब हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को लेकर एक पोस्ट शेयर की है.
प्रेयर मीट में डॉक्यूमेंट्री दिखाई गईं
24 नवंबर को दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया था, जिसके बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. 11 दिसंबर को दिल्ली में प्रेयर मीट के बाद, शनिवार को मथुरा में भी धर्मेंद्र के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस प्रेयर मीट की खास बात ये रही कि ये धर्मेंद्र के जीवन और उनके रचनात्मक पक्ष को दर्शाती दो डॉक्यूमेंट्री दिखाई गईं. इनमें से एक डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था, जबकि दूसरी में धर्मेंद्र की उर्दू शायरी को शामिल किया गया. इसके साथ ही भजन और आध्यात्मिक संगीत के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
फैंस के साथ शेयर की डॉक्यूमेंट्री
वहीं, आप हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ डॉक्यूमेंट्री शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'धर्मेंद्र जी के लिए स्पेशल ट्रिब्यूट. ये वीडियो उनकी एवरग्रीन अपील, उनकी प्रतिभा और उनकी सभी फिल्मों में असरदार प्रेजेंस को दिखाता है. इस विज़ुअल ट्रिब्यूट उन दो प्रेयर मीट के लिए बनाया गया था जो मैंने दिल्ली और मथुरा में आयोजित की थीं.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us