'राजेश खन्ना मेरे हिप्स के साथ', दिग्गज एक्ट्रेस ने काका की हरकतों के बारे में किया ऐसा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन

Rajesh khanna: राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनसे जुड़े किस्से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच हाल ही में एक दिग्गज एक्ट्रेस ने काका के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जो हैरान कर देने वाला है.

Rajesh khanna: राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनसे जुड़े किस्से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच हाल ही में एक दिग्गज एक्ट्रेस ने काका के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जो हैरान कर देने वाला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-05T190851.988

Rajesh khanna: बॉलीवुड के पहले  सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. करीब 20 सालों तक उन्होनें बॉलीवुड में अपना बेजोर दम दिखाया हैं. वह अपने दौर के सबसे महंगे और मोटी फीस पाने वाले स्टार थे. यही वजह है कि राजेश खन्ना के सिर पर सफलता चढ़कर बोलती थी. भले ही राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनसे जुड़े किस्से उन्हें खबरों में ले ही आती है.

Advertisment

15 फिल्मों में किया साथ काम

इस वक्त राजेश खन्ना के चर्चा में आने की वजह वेटरन एक्ट्रेस मुमताज हैं. मुमताज हमेशा से अपनी जिंदादिली के लिए जानी जाती हैं. मुमताज अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थी. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. मुमताज ने काका के साथ भी कई फिल्में की और दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया. दोनों ने एक-साथ तकरीबन 15 फिल्मों में काम किया था, और वो सभी हिट रही थीं.

 काका के साथ कैसी थी मुमताज की  बॉन्डिंग

इस बीच अब मुमताज ने अपने हालिया इंटरव्यू में राजेश खन्ना के साथ अपने बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि आखिर क्यों लोगों को ये लगने लगा था कि उनका और राजेश खन्ना का अफेयर है. इंटरव्यू में जब 77 साल की एक्ट्रेस से उनके और राजेश खन्ना संग बॉन्ड को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने राजेश खन्ना के साथ अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा कि 'वह शुरू में उन्हें नहीं जानती थीं. जब उन्हें पता चला कि उन्हें उनके साथ काम करना है, तो उन्होंने मज़ाक में सोचा कि उन्हें पहले उनसे पूछना चाहिए कि क्या वह उनके साथ काम करना चाहते हैं. इस तरह उन्हें उनके साथ अपनी पहली फिल्म 'दो रास्ते' मिली.'वहीं मुमताज ने आगे राजेश खन्ना के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात करते हुए कहा कि 'राजेश खन्ना बहुत दयालु थे और हम अच्छे दोस्त बन गए. राजेश खन्ना के साथ मैंने 15 फिल्मों में काम किया. ऐसे में स्वाभाविक है कि हमने इतनी फिल्में साथ में की है तो हमारा बॉन्ड भी एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बन गया था.'

मेरे हिप्स पर मारते थे

मुमताज ने आगे कहा, 'वह शूटिंग के दौरान मजाकिया तौर पर मुझे चिढ़ाते थे, जैसे गाने के दौरा मेरे चेहरे पर कुछ लगा देते थे, कभी मेरे हिप्स पर मार देते थे या अपनी नाक को मेरी नाक से छू देते थे.' मुमताज ने बताया कि यही सब देखकर लोगों को लगता था कि हमारा चक्कर चल रहा है. वो कितने नजदीक हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि लोग ये तक कहते थे कि जैसे मुमताज काका के साथ चिपकती हैं वैसे किसी को भी नहीं चिपकातीं. कुछ तो चक्कर है. हालांकि ममुताज के मुताबिक राजेश खन्ना के साथ उनका कभी कोई चक्कर नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें- समोसे बेचने वाली की बेटी जगराते में गाते-गाते बनीं बाॅलीवुड की टॉप प्लेबैक सिंगर, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mumtaz Rajesh Khanna
      
Advertisment