समोसे बेचने वाली की बेटी जगराते में गाते-गाते बनीं बाॅलीवुड की टॉप प्लेबैक सिंगर, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Singer struggle story: आज हम आपको उस मशहूर सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी आवाज का बच्चा-बच्चा दीवाना है. इस सिंगर का बचपन बेहद गरीबी में बीता है, लेकिन आज ये करोड़ों की मालकिन हैं.

Singer struggle story: आज हम आपको उस मशहूर सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी आवाज का बच्चा-बच्चा दीवाना है. इस सिंगर का बचपन बेहद गरीबी में बीता है, लेकिन आज ये करोड़ों की मालकिन हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-05T183519.995

सिंगर जिसके पापा बेचते थे समोसे

Singer struggle story: हर इंसान के मेहनत की अपनी कहानी है लेकिन जो बिना किसी गॉडफादर के करियर बनाते हैं उसके चर्चे हमेशा होते हैं. उन्हीं सफल लोगों की लिस्ट में बाॅलीवुड की एक मशहूर सिंगर का नाम भी शामिल है, जिसकी आवाज का बच्चा-बच्चा दीवाना है. हालांकि इस सिंगर का बचपन बेहद गरीबी में बीता है. बचपन में इस सिंगर का परिवार पाई-पाई के लिए तरसा है. लेकिन आज इस सिंगर ने अपनी मेहनत के दम पर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.वहीं कभी गरीबी में बचपन गुजारने वाली ये सिंगर आज करोड़ों की मालकिन हैं.

Advertisment

गरीबी में बीता बचपन 

हम बात कर रहे हैं नेहा कक्कड़ कि, जिनका जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ. नेहा कक्कड़ का बचपन काफी गरीबी में बीता है. नेहा का पूरा परिवार एक किराए के कमरे में रहता था. लेकिन नेहा के कंठ में बचपन से ही संगीत गुनगुनाने लगा था. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि नेहा ने पिता के साथ घर का खर्च चलाने के लिए बेहद ही छोटी उम्र में ही अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ माता के जगरातों में गाना शुरू कर दिया था. 

पिता बेचते थे समोसे

नेहा कक्कड़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में वो अपने भाई-बहनों के साथ जागरण में जाती थीं तो वहीं से गाना शुरू किया. नेहा ने ये भी बताया था कि बाद में उनके पिता ने गाना बंद किया और कुछ समय के लिए समोसे की दुकान भी खोली. नेहा के मुताबिक, उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा लेकिन उन्हें दुर्गा मां पर पूरा भरोसा था कि वह एक-दिन सब ठीक करेंगी. 

इस शो से मिली पहचान

वहीं जैसे-जासे नेहा बड़ी हुई उनकी सिंगिग की चाहत भी बढ़ने लगी. फिर नेहा ने सिंगिग रियालिटी शोज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. इसके बाद साल 2005 में नेहा ने महज 17 साल की उम्र में इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली. नेहा भले ही ये सिंगिग रियालिटी शो नहीं जीत पाईं लेकिन संगीत की दुनिया में उन्होंने इस शो के जरिए काफी नाम कमा लिया. इसके बाद नेहा को साल 2008 में 'मीराबाई नॉट आउट' में पहली बार गाना गाने का मौका मिला था. हालांकि भले ही इस फिल्म के गाने सुपरहिट नहीं रहे लेकिन नेहा को बॉलीवुड में एंट्री दिला दी. इसके बाद  साल 2012 में नेहा कक्कड़ ने पहला सुपरहिट गाना 'सैकेंड हैंड जवानी' गाया. इसके बाद दूसरा हिट गाना 'आज ब्लू है पानी-पानी' था. बस फिर इसके बाद नेहा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

कई हिट गाने गाकर बनीं करोड़पति

नेहा कक्कड़ ने इसके बाद 'बद्री की दुल्हनिया', 'दिलबर', 'मनाली ट्रांस', 'काला चश्मा',जैसे कई हिट गाने गाए और इंडस्ट्री की नंबर वन सिंगर बन गईं. नेहा कक्कड़ इस समय सबसे महंगी सिंगर हैं जो एक गाने के 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं नेहा के नेटवर्थ की बात करे तो इस समय वह लगभग 105 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. इतना ही नहीं किराए के घर में रहने वाली नेहा के अब मुंबई में दो से तीन लग्जरी फ्लैट्स भी हैं. नेहा का अपना ऋषिकेश में एक बंगला भी है.

ये भी पढ़ें- अपनी ही मां संग मशहूर एक्टर के अफेयर की उड़ी थी खबरें, एक वायरल वीडियो ने मचा दी थी सनसनी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neha Kakkar latest entertainment news hits of neha kakkar Neha Kakkar album indian idol 2021 neha kakkar neha kakkar childhood photos tony kakkar and neha kakkar neha kakkar life struggle neha kakkar childhood
      
Advertisment