हेजल कीच के बर्थडे पर पति युवराज सिंह ने यूं लुटाया प्यार, रोमांटिक Video शेयर कर लिखा खास नोट

Hazel Keech Birthday: एक्ट्रेस हेजल कीच के बर्थडे पर पति युवराज सिंह ने पोस्ट शेयर कर जमकर प्यार लुटाया है. उन्होंने हेजल को अपनी छोटी सी दुनिया को संभालने वाली खूबसूरत महिला बताया.

Hazel Keech Birthday: एक्ट्रेस हेजल कीच के बर्थडे पर पति युवराज सिंह ने पोस्ट शेयर कर जमकर प्यार लुटाया है. उन्होंने हेजल को अपनी छोटी सी दुनिया को संभालने वाली खूबसूरत महिला बताया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
yuvraj singhh

Image Source- Yuvraj Singh Instagram

Hazel Keech Birthday: मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली  एक्ट्रेस हेजल कीच 28 फरवरी को अपना अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने भले ही बॉलीवुड में ज्यादा काम ना किया हो, लेकिन वह इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं. वहीं, उनके बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस के पति और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जमकर प्यार लुटाया है. क्रिकेटर ने हेजल को अपनी  छोटी सी दुनिया को संभालने वाली खूबसूरत महिला बताया.

Advertisment

युवराज ने पत्नी पर यूं लुटाया प्यार

युवराज सिंह ने पत्नी हेजल के बर्थडे पर फोटोज का एक वीडियो (Yuvraj Sing Video) बनाया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे हेजी, जिस तरह से तुम हमारी छोटी सी दुनिया को संभालती हो, वह अमेजिंग है. तुम्हें हमारे बच्चों की प्यारी मां और हमारे परिवार की ताकत के रूप में देखना मेरे दिल को और भी ज्यादा प्यार से भर देता है. आशा करता हूं, आने वाले साल तुम्हारे लिए बेहतरीन हो. आई लव यू.' इसके साथ क्रिकेटर हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है. वहीं, उनके पोस्ट पर अप फैंस हेजल को बधाई दे रहे हैं. वहीं, फिल्म और क्रिकेटर जगत की भी कई हस्तियां हेजल को बर्थडे विश कर रहे हैं.

हेजल-युवराज की लव स्टोरी

हेजल कीच और युवराज सिंह की लव स्टोरी के बारे में बताएं तो दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. युवराज हेजल को पसंद करने लगे लेकिन एक्ट्रेस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. हेजल हमेशा युवराज को कॉफी डेट के लिए हां कहती थी, लेकिन ऐन मौके पर फोन बंद कर देती थी.

फिर युवराज ने भी गुस्से में उनका नंबर डिलीट कर दिया.  तीन महीनों के बाद दोनों की फिर बाते शुरू होने लगी और दोनों कॉमन फ्रेंड के जरिए कॉफी डेट पर गए. फिर युवराज ने उन्हें प्रपोज किया और हेजल ने भी हां कह दी. दोनों ने साल 2016 में शादी की और दोनों के दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं.

ये भी पढ़ें- हर्षवर्धन राणे ने हाथ में उठाया तंबाकू का पैकेट, पैपराजी के सामने प्लीज बोलकर की ये रिक्वेस्ट

hazel keech latest news in Hindi Hazel Keech Birthday Yuvraj Singh Entertainment News in Hindi Yuvraj Singh wife hazel keech Bollywood News in Hindi
Advertisment